Pakistan Cricket team: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है। इस कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश वजह से नहीं खेला जा सका था, लेकिन बाद में सभी 4 मैच खेले गए और इसमें पाकिस्तान की टीम को 2 मैच में जीत मिली जबकि 2 मैच में हार मिली और इस सीरीज का समापन बराबरी पर हुआ।
पाकिस्तान-आयरलैंड के बीच खेली जाएगी 3 मैचों की सीरीज
इस टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम का हेड कोच नियुक्त किया जबकि जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया। अब पाकिस्तान गैरी की देखरेख में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करती हुई नजर आएगी और उनकी देखरेख में अब ये टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले आयरलैंड दौरे पर जाएगी। आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी।
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का आयोजन 10 मई से किया जाएगा। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला 10 मई को डबलिन में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच में दोनों टीम यहीं पर 12 मई को भिड़ेंगे। इस टी20आई सीरीज का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 14 मई को होगा। आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिहाज से काफी अहम होने वाली है क्योंकि इस वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम भी ग्रुप ए में ही है जिसमें पाकिस्तान, भारत, यूएसए और कनाडा हैं।
पाकिस्तान-आयरलैंड 3 मैचों की टी20आई सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच- 10 मई- डबलिन
दूसरा मैच- 12 मई- डबलिन
तीसरा मैज- 14 मई- डबलिन