इंटरनेशनल क्रिकेट में जब बात फिटनेस की होती है तो भारतीय खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी फिटनेस के मामले में हमेशा हंसी का पात्र बनते आए हैं। अब तो पीसीबी भी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंतित है। इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एक अहम फैसला किया है। दरअसल, बोर्ड ने तय किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स सेना के साथ 10 दिन की ट्रेनिंग लेंगे।
स्टैंड्स में छक्का नहीं मार पाते पाकिस्तानी खिलाड़ी- नकवी
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स 25 मार्च से 8 अप्रैल तक यह 10 दिवसीय शिविर शुरू होगा। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने मंगलवार को इस्लामाबाद में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। मोहसिन नकवी ने कहा कि लाहौर में मैंने जब मैच देखा है तो मुझे नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी ने स्टैंड्स में छक्का मारा हो। विदेशी खिलाड़ी आराम से स्टैंड्स में छक्का मारते हैं, इसलिए मैंने खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए एक योजना तैयार की है। मुझे उम्मीद है कि सभी उसमें सहयोग करेंगे।
NZ vs AUS: ‘नील वैगनर को जबरन दिलाया गया संन्यास’, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान के बयान ने मचाई सनसनी
फिटनेस हासिल करने में मिलेगी मदद- नकवी
नकवी ने बताया कि सेना के साथ खिलाड़ियों का यह कैंप पीएसएल खत्म होने के एक हफ्ते बाद शुरू होगा। नकवी ने उम्मीद जताई है कि इससे खिलाड़ियों को फिटनेस तेजी से हासिल करने में मदद मिलेगी। नकवी ने कहा कि आने वाले समय में हमारे सामने कई बड़े टूर्नामेंट हैं जहां हमें अच्छा करना है। नकवी ने कहा, “हमारे सामने न्यूजीलैंड आ रहा है, फिर आयरलैंड, इंग्लैंड और फिर टी20 विश्व कप। मैंने सोचा, ‘हम कब प्रशिक्षण लेंगे?’ लेकिन समय नहीं था। हालांकि, हमें एक विंडो मिल गई है, जहां हमने 25 मार्च से 8 अप्रैल तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।”
‘पाकिस्तान हो पहली प्राथमिकता’
इस दौरान नकवी ने टी20 लीग की ओर खिलाड़ियों के आकर्षण को लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमें विदेशी लीग की बजाए राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर ध्यान देना होगा और पाकिस्तान हमारी पहली प्राथमिकता होना चाहिए। बता दें कि नकवी का यह बयान कहीं न कहीं हारिस रऊफ के लिए एक तंज था क्योंकि राउफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था। तब वहाब ने सार्वजनिक रूप से हारिस की आलोचना की थी।
