बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पाकिस्तानी प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खेमे में जाकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया है। पीसीबी ने एक प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। ये वीडियो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का है, जहां ऑस्ट्रेलिया का नेट सेशन चल रहा था। इस नेट सेशन में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे। तभी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लोग वहां गिफ्ट्स और मिठाईयां लेकर पहुंचे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बच्चों को वह तोहफे और मिठाईयां दी।

ऑस्ट्रेलियाई खेमे के साथ पाकिस्तान टीम का क्रिसमस

वीडियो में पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कप्तान शान मसूद, पूर्व कप्तान बाबर आजम और अन्य सपोर्ट स्टाफ के लोग नजर आए। पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पाकिस्तानी टीम की ओर से बच्चों को लॉलीपॉप और अन्य क्रिसमस गिफ्ट दिए। वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड नजर आए। उस्मान ख्वाजा और शान मसूद को बाद में काफी देर तक बातचीत करते हुए भी देखा गया।

टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तानी टीम की इस दरियादिली की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सराहना की है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ESPN से बातचीत में कहा है,”हमारे बारे में सोचने के लिए पाकिस्तानी टीम वाकई दयालु और विचारशील है।” बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार से मेलबर्न में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से हरा दिया था। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।