वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बुधवार को बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 और रेड बॉल क्रिकेट के लिए नए कप्तानों का ऐलान कर दिया। शाहीन अफरीदी टी 20 में कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं शान मसूद टेस्ट में कप्तान करते दिखेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि एक वनडे कप्तान को “उचित समय पर” नियुक्त किया जाएगा। नव नियुक्त टेस्ट कप्तान मसूद ने 30 मैचों में 1597 रन बनाए हैं। दूसरी ओर अफरीदी ने 52 टी20 मैच खेले हैं और 64 विकेट लिए हैं। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम 9 में से सिर्फ 5 मैच जीती और सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। अफगानिस्तान के खिलाफ उसे उलटफेर का सामना करना पड़ा।
बाबर से पहले इन पर गिरी गाज
इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी की खूब आलचोना हुई। उनके कप्तानी छोड़ने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम से सलेक्शन पैनल को बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बाबर की कप्तानी में वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम वनडे में नंबर-1 टीम बनी थी। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से फाइनल में पहुंची थी।
बाबर आजम को टेस्ट कप्तान बने रहने का विकल्प दिया गया था
इस्तीफे के तुरंत बाद पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि बाबर आजम को टेस्ट कप्तान बने रहने का विकल्प दिया गया था, जबकि उन्हें सफेद गेंद की कप्तानी हटाने का निर्णय एक फॉर्मेट पर फोकस करने के लिए लिया गया था। बयान में कहा गया कि परिवार से परामर्श के बाद बाबर ने पद छोड़ने का फैसला किया और पीसीबी उनके फैसले के साथ खड़ा है। पीसीबी उनके फैसले का सम्मान करता है और एक खिलाड़ी के रूप में उनका समर्थन करना जारी रखेगा।
टेस्ट टीम जगह पक्की करने से जूझते रहे हैं मसूद
34 वर्षीय मसूद ने एक दशक पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन कभी भी टीम में जगह पक्की करने में कामयाब नहीं हुए। उन्हें दो या तीन टेस्ट मैचों के बाद बाहर कर दिया जाता रहा है। कप्तानी के तौर पर उनका पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा। पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड खराब रहा है।
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में खराब रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने वहां पिछले 14 टेस्ट गंवाए हैं। 1999 से यह सिलसिला जारी है। इसमें पांच श्रृंखलाओं में व्हाइटवॉश भी शामिल है। 23 वर्षीय शाहीन का पहला असाइनमेंटऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त होने के तुरंत बाद होगा। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के बाद पांच टी20 मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज
यह सीरीज अगले साल टी20 विश्व कप से पहले होगी, जो जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। शाहीन के पास पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स का नेतृत्व करने का अनुभव है। उनके नेतृत्व में कलंदर्स ने दोनों पीएसएल ट्रॉफी जीती हैं। वह ट्रॉफी का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली पहली टीम है।