टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से होगी और इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ग्रुप ए में भारत के साथ रखा गया है। पाकिस्तान ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है और पीसीबी ने गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का हेड कोच भी बना दिया है। जाहिर सी बात है गैरी की देखरेख में और उनके अनुभव का फायदा उठाकर पाकिस्तान की टीम और निखर कर सामने आने वाली है।
दूसरी बार चैंपियन बनने के बेताब पाकिस्तान
इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान की टीम खास तौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में काफी अच्छी है और वो किसी भी टीम को हराने का दम रखती है। पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब एक बार साल 2009 में जीता था और वो दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए बेताब है। ऐसे में इस टीम के लिए अहम ये है कि वो अपनी बेस्ट 15 का चयन करे और अपने पूरे दमखम के साथ खेले। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी और बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एक बार फिर से वो टीम के कप्तान बना दिए गए हैं और उनके कप्तान बनने से टीम का मनोबल भी काफी ऊंचा हो चुका है।
मोहम्मद आमिर खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप
अब बात करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम किस तरह की हो सकती है। पाकिस्तान की टीम में लंबे अरसे के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके लौटने से पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी लाइनअप और घातक दिख रही है और इस बात की पूरी संभावना है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखरते हुए नजर आएं। आमिर के अलावा इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ होंगे। इस गेंदबाजी लाइनअप के साथ पाकिस्तान की टीम किसी के लिए भी बेहद घातक साबित होगी।
पाकिस्तान की गेंदबाजी तो घातक है ही, लेकिन इस टीम में बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम का साथ देने के लिए मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान, शाबाद खान जैसे खिलाड़ी होंगे जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ मैच को पलट सकते हैं। इनके अलावा इस टीम में सईम अयूब, इमाद वसीम, अबरार अहमद, आजम खान जैसे खिलाड़ियों को भी जगह दी जा सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, उसामा मीर, सईम अयूब, इमाद वसीम, अबरार अहमद, उसामा मीर, हारिस राऊफ, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।