पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड कप समेत सहित हाल के दिनों में सीनियर टीम की खराब फॉर्म के बाद विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक की छुट्टी कर दी है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम में बदलाव हुए। बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी इस्तीफा दे चुके थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नई कोचिंग स्टाफ बनाई गई और अब इनकी छुट्टी का फैसला हुआ है।
एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम प्रबंधन का हिस्सा रहे आर्थर, ब्रैडबर्न और पुटिक ने भारत से लाहौर लौटने के बाद छुट्टियां लेने का फैसला किया था। अब उन्हें सूचित किया गया कि अब राष्ट्रीय टीम के साथ उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है। इस फैसले के बाद भी तीनों फायदे में रहेंगे, क्योंकि बोर्ड इन्हें मुआवजे के तौर पर कुछ महीनों का वेतन देगा।
जका अशरफ करेंगे बातचीत
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर तीनों के साथ अंतिम समझौते पर बातचीत करेंगे। मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम का निदेशक और नया कोच नियुक्त करने के बाद तीनों को बताया गया था कि पीसीबी ने फैसला किया है कि वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काम करेंगे।
एनसीए में क्यों नहीं करेंगे काम
फिर बोर्ड को पता चला कि इन तीनों के अनुबंध में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था कि इन्हें एनसीए में स्थायी रूप से काम करने के लिए मजबूर करे। उन्होंने पाकिस्तान टीम के साथ काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था। अधिकारी ने कहा, “मिकी पहले से ही डर्बीशर के साथ है और पुटिक तथा ब्रैडबर्न को नई जिम्मेदारियां मिल गई हैं इसलिए कुछ विचार-विमर्श के बाद मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त करने और उन्हें उनके अनुबंध से मुक्त करने का निर्णय लिया गया।”
ऑस्ट्रेलिया में 0-3 से क्लीन स्वीप
अधिकारी ने यह भी बताया कि बल्लेबाजी कोच पुटिक ने अनुबंध स्वीकार करने से पहले पीसीबी को अफगानिस्तान के साथ नए कार्यभार के बारे में जानकारी दी थी। ऐसे ही ब्रैडबर्न ने भी पीसीबी को बताया था कि इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन उन्हें अपने मुख्य कोच नियुक्त करना चाहती थी। नया टीम निदेशक और कोच होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम का टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से क्लीन स्वीप हुआ।