फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में काफी कम स्कोर देखे जा चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया कि किसी टीम ने 40 रन का लक्ष्य डिफेंड कर लिया। इसी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 232 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है। पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम में हुए प्रेसिडेंट ट्रॉफी के एक मैच में टीम ने 40 रन डिफेंड करते हुए इतिहास रच दिया।
आपको बता दें कि 1794 में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की टीम ने एक फर्स्ट क्लास मैच में ओल्डफील्ड को 34 रन पर समेटा था और 41 रन का लक्ष्य डिफेंड किया था। अब 232 साल बाद पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में यह रिकॉर्ड टूट गया।
प्रेसिडेंट ट्रॉफी के एक मुकाबले में पाकिस्तान टेलिवीजन (PTV) ने स्यूइ नॉर्दनर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (SNGPL) की टीम को 37 रन पर ऑलआउट किया और 40 रन का लक्ष्य डिफेंड कर लिया। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डिफेंड किया गया सबसे कम लक्ष्य है।
पीटीवी की टीम ने इस मैच में 166 रन पहली पारी में बनाए और जवाब में SNGPL ने 38 रन बनाए और 72 रन की लीड ली। फिर दूसरी पारी में पीटीवी ने 111 रन बनाए और 39 रन की लीड लेते हुए 40 रन का लक्ष्य रखा। SNGPL की टीम 40 रन का लक्ष्य भी नहीं हासिल कर पाई।
पीटीवी ने स्पिनर अली उस्मान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मुकाबला जीता और इतिहास रच दिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में 232 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा। उस्मान अली ने 9 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं तेज गेंदबाज अमाद बट ने चार विकेट झटके।
