पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार आ रही गिरावट पर चिंता जताई है। 1992 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के हिस्सा इंजमाम ने इसके लिए देश में खेल को चलाने वालों की गलतियों को जिम्मेदार ठहराया। इंजमाम ने लाहौर में मीडिया से कहा कि पिछले दो सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में तेजी से गिरावट आई है।
दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम ने कोच, प्रबंधन और खिलाड़ियों में लगातार बदलाव की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की अस्थिरता का टीम के प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ता है। इंजमाम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से प्रबंधन और खिलाड़ियों पर भरोसा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अल्पकालिक समाधानों के बजाय दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाने चाहिए।
इंजमाम की पीसीबी को नसीहत
इंजमाम ने कहा, ” हम सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं और कई क्षेत्रों में गलत फैसले ले रहे हैं। मुझे लगता है कि क्रिकेट बोर्ड को अब अपनी गलतियों से सीख लेने की जरूरत है और पिछले दो सालों में हमने जो गलतियां की हैं, उन्हें नहीं दोहराना चाहिए। पिछले दो सालों में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन गिरता जा रहा है। अगर हम सही दिशा में काम नहीं करेंगे तो हम और भी गिरते जाएंगे। “
प्रबंधन और खिलाड़ियों पर भरोसा करें
इंजमाम ने कहा, “हमें बैठकर सोचना चाहिए कि कहां गलतियां हो रही हैं। बहुत सारे बदलाव करने के बजाय, हमें ध्यान से सोचना चाहिए कि कहां गलतियां हो रही हैं। अगर लगातार बदलाव होते रहेंगे, तो खिलाड़ियों को वह आत्मविश्वास नहीं मिलेगा जिसकी उन्हें जरूरत है और स्थिति वैसी ही रहेगी। प्रबंधन और खिलाड़ियों पर भरोसा करें और मिलकर काम करें ताकि पता चल सके कि कहां गलतियां हो रही हैं।”