वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया पर हमले की खबर ने सनसनी मचा दी थी। इसका अब खंडन करते हुए BCCI ने इसे अफवाह करार दिया है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें भारतीय टीम के ऊपर हमला होने की आशंका जताई गई थी। पीसीबी ने इस ईमेल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भेजा था।
बताया अफवाहः इस बाबत सूचना जब बीसीसीआई को मिली तो उसने इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय को दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी सीधे भारतीय टीम को न मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मिली है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए इसे अफवाह करार दिया है। वहीं, खबरों की मानें तो बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि, इस तरह की खबर ने सनसनी मचा दी थी।
[bc_video video_id=”6073668298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
टीम इंडिया ने इस दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज से आगाज किया था। इसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की। इसके बाद वनडे सीरीज पर भी विराट एंड टीम ने 2-0 से कब्जा जमाया। अभी तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं, जिसके बाद दोनों टीमों को दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। अभ्यास मैच में भी टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला और जहां चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ा तो वहीं रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।