पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बड़ा कदम उठाया। पीसीबी की गवर्निंग बॉडी ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) को स्थगित कर दिया है। इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के द्वारा भारत पर लगातार हमला किया जा रहा है और हर बीतते दिन के साथ हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले तो पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के सभी मैच रावलपिंडी से कराची स्थानांतरित कर दिए थे, लेकिन बाद में एक आधिकारिक बयान जारी करके कहा था कि टूर्नामेंट के बाकी के बचे मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। हालांकि पीटीआई के मुताबिक अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कथित तौर पर इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यूएई में पीएसएल की मेजबानी करने से खुले तौर पर मना कर दिया।

पीसीबी ने स्थगित किया पाकिस्तान सुपर लीग के बचे मैचों का आयोजन

अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर कठोर फैसला किया और इस लीग के बाकी के बचे मैच को स्थगित कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल 2025 को स्थगित कर दिया है और आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया है।

पाकिस्तान ने इसके लिए भारत को खुले तौर पर दोषी ठहराया और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एचबीएल पीएसएल के शेष आठ मैचों को स्थगित करने की घोषणा करता है। पिछले 24 घंटों में नियंत्रण रेखा पर स्थिति बिगड़ गई है, 78 ड्रोनों की घुसपैठ बढ़ गई है और भारत की ओर से सतह से सतह पर मिसाइलों की फायरिंग हुई है।