दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में मिस्बाह-उल-हक की जगह ले सकते हैं। कर्स्टन के अलावा, साइमन कैटिच (Simon Katich) और पीटर मूर्स (Peter Moores) भी इस भूमिका के लिए पसंद किए जाने वालों की सूची में हैं। crictracker की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष रमीज राजा भी टीम के लिए विदेशी कोच ही नियुक्त करना चाहते हैं।

वर्तमान में सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में कार्यरत हैं। गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। कर्स्टन की ही अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगभग तीन दशक के अंतराल के बाद, साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उनके कोच रहते हुए ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में पहली बार नंबर वन पर पहुंची थी।

कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 101 टेस्ट और 185 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैच क्रिकेट में 7289 रन बनाए हैं। 53 साल के कर्स्टन ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी 6798 रन बनाए हैं। कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2004 में खेला था।

बता दें कि टी20 विश्व कप के 2021 संस्करण से पहले, मिस्बाह-उल-हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। मिस्बाह के साथ गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने भी इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद पीसीबी ने सकलैन मुश्ताक को टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया था।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सनसनीखेज अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप के 2021 संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत की है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट में अब तक खेले अपने दोनों मैच जीते हैं। वह वर्तमान में सुपर-12 के ग्रुप 2 में अंक तालिका में शीर्ष पर है।

बाबर आजम और उनके साथियों ने अपने पहले मैच में 10 विकेट शेष रहते भारतीय टीम को हराया था। वहीं मेन इन ग्रीन ने न्यूजीलैंड को अपने दूसरे दौर में 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर 2021 को दुबई में अफगानिस्तान से होना है।