पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रैंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने शनिवार यानी 19 फरवरी 2022 को ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉकनर के आरोपों पर एक संयुक्त बयान जारी किया। पीएसएल 2022 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपने अनुबंध शुल्क के भुगतान में अनियमितताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया।
जवाब में पीसीबी और फ्रैंचाइजी ने फॉकनर की हरकतों की की निंदा की और इसे ‘घोर कदाचार’ बताया। पीसीबी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत जेम्स फॉकनर पर भविष्य में पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी। पीसीबी ने साफ किया कि इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भविष्य में इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए नहीं चुना जाएगा।
पीसीबी ने यह भी दावा किया कि फॉकनर जिस होटल में ठहरे थे उन्होंने उसे छोड़ने से पहले उसकी संपत्ति को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया। उनके द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई पीसीबी को करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी के एक पदाधिकारी से बहस के बाद जेम्स फॉकनर ने अपना बैट और हेलमेट होटल में लगे झाड़ फानूस पर फेंक दिया था।
पीसीबी के बयान में यह भी कहा गया कि पीसीबी को आव्रजन अधिकारियों से रिपोर्ट और शिकायतें मिलीं कि हवाई अड्डे पर भी फॉकनर का व्यवहार अनुचित और अपमानजनक था।
पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘उपरोक्त के मद्देनजर और जेम्स फॉकनर के घोर कदाचार को गंभीरता से लेते हुए उनको भविष्य में एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसबी) स्पर्धाओं में शामिल नहीं किया जाएगा। पीसीबी के मुताबिक, जेम्स फॉकनर की यह हरकत पाकिस्तान क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग को बदनाम करने का एक प्रयास था।
इससे पहले फॉकनर ने कई ट्वीट किए। उन ट्वीट्स में फॉकनर ने बताया कि उन्होंने टीम होटल और जैव सुरक्षित वातावरण (बॉयो बबल) छोड़ दिया है। उन्होंने पीसीबी और पीएसएल प्रबंधन पर झूठ बोलने और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया।
जेम्स फॉकनर ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे आखिरी दो मैचों से हटना पड़ रहा है। मैं पीएसएल छोड़ रहा हूं क्योंकि पीसीबी मेरे अनुबंध/भुगतान का सम्मान नहीं कर रहा है।’