Babar Azam on Imran Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अल्लाह कप्तान को सुरक्षित रखे। बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। उसने सुपर-12 में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हराया। इमरान पर जब हमला हुआ तब यह मैच चल रहा था। गौरतलब है कि इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीती थी।

अकरम और अख्तर ने किया ट्वीट

बाबर के अलावा इमरान खान के साथी क्रिकेटर वसीम अकरम, शोएब अख्तर समेत क्रिकेट समुदाय से जुड़े लोगों ने इस घटना की निंदा की है। बाबर ने ट्वीट करके कहा, ” इमरान खान पर इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करता हूं। अल्लाह कप्तान को सुरक्षित रखे और हमारे प्यारे पाकिस्तान की रक्षा करे, आमीन।” वसीम अकरम ने कहा, “वजीराबाद में हुई घटना से बेहद व्यथित हूं। इमरान भाई और वहां मौजूद सभी लोगों के साथ हमारी दुआ है। हमें एक देश के रूप में एक साथ खड़ा होना चाहिए और किसी को भी हमारी राष्ट्रीय एकता को नहीं तोड़ने देना चाहिए। “

हफीज ने भी की निंदा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हमले के बाद का वीडियो ट्वीट किया और कहा, ” इमरान खान पर हमले के बारे में सुना। अल्हम्दुलिल्लाह वह ठीक हैं। उनकी यह क्लिप हमले के बाद की है।” मोहम्मद हफीज ने ट्वीट करके कहा, ” इमरान खान पर हमले की निंदा करता हूं। वह सुरक्षित रहें और जल्द ठीक हों। आमीन। “

इमरान का क्रिकेट करियर

इमरान खान की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में होती है। 70 वर्षीय ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट खेले, जिसमें 37.69 की औसत से 3807 रन बनाए, जबकि 362 विकेट लिए। 175 वनडे में उन्होंने 3709 रन बनाए और 182 विकेट लिए। उन्होंने अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, जो देश के सबसे बड़े राजनीतिक दलों में से एक है।