Asia Cup 2022, PAKISTAN Vs SRI LANKA: एशिया कप 2022 के फाइनल से पहले श्रीलंका ने सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी मात दी। इस जीत से उसके या पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम बाबर आजम की टीम के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने में जरूर सफल रही। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एशिया कप में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा है। उसे ग्रुप के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। सुपर-4 में भी उसे एक मैच में हार झेलनी पड़ी।
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के कई प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों ने मेन इन ग्रीन को चेतावनी दी है कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, सतर्क हो जाइए, नहीं तो आप इस टीम के साथ एशिया कप 2022 नहीं जीत सकते। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने श्रीलंका के खिलाफ टीम के प्रदर्शन की आलोचना की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फाइनल से पहले उन्हें (पाकिस्तान क्रिकेट टीम) को अपनी कमर कसने की जरूरत है।
पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज कामरान अकमल भी अपने देश की टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर भड़के। श्रीलंका से मिली हार के बाद कामरान अकमल ने ट्विटर पर लिखा, ‘बयां करने के लिए शब्द ही नहीं हैं… निराशाजनक… औसत दर्ज से नीचे की बल्लेबाजी… चेत जाओ लड़कों।’
एक ट्विटर यूजर @Soshii66 ने लिखा, ‘पाकिस्तान इस टीम के साथ एशिया कप नहीं जीत सकता। खुशदिल शाह ने दिल तोड़ दिया।’ इसके अलावा और भी बहुत से ट्विटर यूजर्स ने पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी को लेकर कमेंट किए हैं। नीचे कुछ ट्वीट्स हैं, जिन्हें आप भी पढ़ सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद से ही पाकिस्तान बैकफुट पर रहा। टूर्नामेंट के नतीजे बताते हैं कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पहले बल्लेबाजी करना हमेशा कठिन रहा है। बचाव की तुलना में लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान अधिक उपयुक्त है।
बाद में गेंदबाजी करना भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के प्रमुख कारणों में से एक था, क्योंकि दोनों महत्वपूर्ण मैचों (पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ) उसने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, यह खराब क्रिकेट खेलने का बहाना नहीं हो सकता।
श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम ने 29 गेंदों में 30 रन का स्कोर बनाया। इसे उनकी शीर्ष पारियों में से एक नहीं कहा जा सकता है। उन्हें टूर्नामेंट के फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। मोहम्मद रिजवान ने भी सिर्फ 14 रन बनाए। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तानी शीर्ष और मध्यक्रम को झटका दिया।
पाकिस्तान अंततः 20 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गया। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। उसने 6 गेंद के भीतर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, पथुम निसांका के नाबाद 55 रन और मध्यक्रम के योगदान ने श्रीलंका को 5 विकेट से मैच जीतने में मदद की।