पाकिस्तान ने रविवार (17 अगस्त) को शारजाह में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज और यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट में रणनीतिक बदलाव के संकेत मिले हैं। चयनकर्ताओं ने आक्रामक बल्लेबाज सैम अयूब, साहिबजादा फरहान और फखर जमां जैसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों को तरजीह दी है।
दिसंबर 2024 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के बाद से बाबर और रिजवान में से किसी ने भी कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। मुख्य कोच माइक हेसन ने बताया है कि क्यों बाबर आजम को एशिया कप में नहीं चुना गया। पाकिस्तान के पूर्व कोच को स्पिन को खेलने और स्ट्राइक रेट में सुधार करने की नसीहत दी गई है।
माइक हेसन क्या बोले
हेसन ने पाकिस्तान की टीम के ऐलान के दौरान पत्रकारों से कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि बाबर को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के लिए कहा गया है। खासकर स्पिन के खिलाफ और अपने स्ट्राइक-रेट के मामले में। मुझे पता है कि वह इस समय इन पहलुओं पर बहुत मेहनत कर रहे हैं।” बाबर को इस साल के अंत में बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व करना है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान बाहर, सलमान आगा कप्तान
बाबर की वापसी के लिए बिग बैश लीग बेहद अहम
हेसन का मानना है कि बाबर की वापसी के लिए बिग बैश लीग बेहद अहम होगी। उन्होंने कहा, “बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बीबीएल में खेलने और टी20 क्रिकेट के उन क्षेत्रों में सुधार दिखाने का भी मौका है।” हेसन के पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम का कोच बनने के बाद मिले-जुले नतीजे देखने को मिले हैं।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीता
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान को जीत मिली, लेकिन बांग्लादेश में एक सीरीज में हार भी झेलनी पड़ी। इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि वेस्टइंडीज ने 34 सालों में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती। बाबर का प्रदर्शन उस वनडे सीरीज में 47, 0 और 9 रन के स्कोर के साथ निराशाजनक रहा।