पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)ने रविवार (17 अगस्त) को एशिया कप और ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया। 17 सदस्यीय टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मौका नहीं मिला। तेज गेंदबाज नसीम शाह भी बाहर हैं। सलमान आगा को कप्तान बनाया गया है। शाहीन अफरीदी टीम में हैं।

पाकिस्तान को एशिया कप में भारत, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगा। उसके बाद 14 सितंबर को भारत से भिड़ेगा। पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में 202 रनों से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के लिए 400 दिन बाद T20 मैच खेलेंगे बुमराह? एशिया कप के लिए यूएई समय से पहले पहुंचेगी टीम इंडिया

अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज

इसके बाद पाकिस्तान 29 अगस्त से 7 सितंबर तक यूएई में त्रिकोणीय टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके एशिया कप के लिए तैयार होने का लक्ष्य रखेगा। ट्राई सीरीज अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। टीम में फखर जमां और खुशदिल शाह जैसे खिलाड़ियों को चुना गया है।

बाबर और रिजवान की नहीं हुई वापसी

बाबर और रिजवान पाकिस्तान की टी20 टीम से दिसंबर 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से ही बाहर चल रहे हैं।बाबर ने 128 टी20 की 121 पारियों में 4223 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। रिजवान ने 106 मैच की 93 पारियों में 3414 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान),अबरार अहमद,फहीम अशरफ,फखर जमां,हारिस रऊफ,हसन अली,हसन नवाज,हुसैन तलत,खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर),मोहम्मद नवाज,मोहम्मद वसीम जूनियर, साहबजादा फरहान,सैम अय्यूब,सलमान मिर्जा,शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकिम।