तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन रविवार को यहां पाकिस्तान को 234 रन पर ढेर कर दिया। शारजाह स्टेडियम की दोबारा बनाई पिच पर एंडरसन ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाए और अपनी टीम को तीन मैचों की शृंखला ड्रा कराने की दौड़ में बनाए रखा है। दुबई में दूसरा टैस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम 0-1 से पिछड़ रही है।
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के दो ओवर में बिना विकेट खोए चार रन बनाए। कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अभी खाता नहीं खोला है जबकि मोईन अली चार रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अभी 230 रन से पिछड़ रही है। इससे पहले एंडरसन को साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड से अच्छी मदद मिली जिन्होंने 13 रन देकर दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान मिस्बाह उल हक ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। मिस्बाह ने नौवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटने से पूर्व अपना 32वां अर्धशतक जड़ा।
मिस्बाह ने सरफराज अहमद (39) के साथ छठे विकेट के लिए 80 रन जोड़े लेकिन यूनिस खान (31), शोएब मलिक (38) और मोहम्मद हफीज (27) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। पाकिस्तान ने शारजाह स्टेडियम की घासरहित पिच पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच से पहले दो विकेट गंवा दिए थे। टीम ने अजहर अली (शून्य) का विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया। एंडरसन की गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर जोनी बेयरस्टॉ के दस्तानों में पहुंची। हफीज ने मोईन अली की पहली गेंद पर स्वीप शाट से चौका लगाया लेकिन इसके बाद वे सही टाइमिंग से पुल नहीं कर पाए और डीप मिडविकेट पर खड़े ब्राड को कैच दे बैठे।
पाकिस्तान ने दूसरे सत्र में तीन विकेट गंवाए। यूनिस को एंडरसन ने पगबाधा किया। मलिक को ब्राड ने विकेट के पीछे कैच कराया जबकि असद शाफिक केवल पांच रन बनाकर समित पटेल की गेंद पर आउट हुए। अबुधाबी में पहले टैस्ट मैच में अपने करिअर का सर्वोच्च स्कोर 245 रन बनाने वाले मलिक जब 22 रन पर थे तब आस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ओक्सनफोर्ड ने उन्हें आफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर पगबाधा आउट दे दिया था। लेकिन बल्लेबाज ने रेफरल लिया जिससे उन्हें जीवनदान मिला। वे हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए।
मिस्बाह और सरफराज ने इसके बाद पारी को संभाला। मोईन ने सरफराज को रूट के हाथों कैच कराके पाकिस्तान को छठा झटका दिया जबकि अगले ओवर में पटेल ने वहाब रियाज (00) को बोल्ड करके उसका स्कोर सात विकेट पर 196 रन किया। इंग्लैंड ने सात विकेट पर 222 रन के स्कोर पर नई गेंद ली। एंडरसन ने इसके बाद मिस्बाह को स्लिप में कैच कराया जबकि राहत अली (04) को मोईन के हाथों कैच कराके पाकिस्तान की पारी का अंत किया। मिस्बाह ने 160 गेंद की अपनी पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के मारे। पाकिस्तान ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 38 रन पर गंवाए।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें