एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की पुरुष टीम की फजीहत के बाद महिला वर्ल्ड कप में महिला टीम भी फिसड्डी नजर आई है। पाकिस्तान की महिला टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपना अभियान शुरू किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम मात्र 129 रन पर ढेर हो गई और सिर्फ 38.3 ओवर ही खेल पाई। इतना ही नहीं 10वें नंबर की पाकिस्तानी खिलाड़ी नाशरा संधू ने हिट विकेट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम जोड़ लिया। महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में हिट विकेट होने वाली वह सिर्फ दूसरी खिलाड़ी हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम रविवार को भारतीय महिला टीम का सामना करेगी। भारत ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी। वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की नंबर 1 महिला टीम के खिलाफ जिस तरह टीम ने प्रदर्शन किया था, उसको देखते हुए पाकिस्तान की टीम एक बार फिर भारत के सामने काफी कमजोर नजर आ रही है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के गेंदबाजों को नहीं झेल पाई। टीम की कोई भी खिलाड़ी 25 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाईं। बांग्लादेश के लिए शोरना अख्तर ने महज 5 रन देकर तीन विकेट झटके।
नाशरा संधू हुईं हिट विकेट
पाकिस्तान की टीम का स्कोर जिस वक्त 115 रन पर 8 विकेट था तब टीम के लिए एक-एक रन बहुत था। नतालिया परवेज और नाशरा संधू क्रीज पर मौजूद थीं। मगर 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर लेट कट करने के प्रयास में नाशरा संधू अपना बल्ला ही विकेटों पर मार बैठीं। जिसके बाद हिट विकेट होकर उन्हें 1 रन के स्कोर पर ही पवेलियन वापस जाना पड़ा। वह महिला वर्ल्ड कप में हिट विकेट होने वाली दूसरी खिलाड़ी भी बन गईं। ऐसा पहला वाकिया महिला क्रिकेट में 52 साल पहले हुआ था जब इंटरनेशनल वुमेन 11 के लिए खेलते हुए लाइनेट स्मिथ (Lynette Smith) हिट विकेट हुई थीं।
बांग्लादेश के पास 130 रन चेज करके जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है। खबर लिखे जाने तक उसने दो विकेट खोकर 73 रन बना लिए थे। अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण इस असंभव जीत को अपने नाम कर पाता है या नहीं। आपको बता दें कि यह महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम जहां जीत के साथ मजबूत हौसला लेकर मैदान पर उतरेगी। वहीं पाकिस्तान के जहन में यह 129 रन पर ढेर होने का दबाव जरूर होगा।