PAK-C vs WI-C Live Cricket Score, WCL 2024 India Champions vs Australia Champions LIVE Score Streaming and Scorecard Today Match Online: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स 2024 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच नॉर्थैंप्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अब 199 रन थे, लेकिन ये टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई और यूनिस खान की टीम ने 20 रन से मैच जीत लिया। इस मैच में जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान चैंपियंस ने फाइनल में जगह बना ली।
दूसरी पारी में जीत के लिए 199 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज का पहला विकेट कप्तान क्रिस गेल के रूप में गिरा जो 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वाल्टन 19 रन बनाकर आउट हुए जबकि स्मिथ 26 रन पर तो वहीं कार्टर 7 रन पर रन आउट हो गए। डेरेन सैमी ने 10 रन की पारी खेली और बहाव रियाज की गेंद पर आउट हुए। एश्ले नर्स ने 36 रन की पारी खेली और आउट हुए। इमरित ने 29 रन की पारी खेली जबकि जेरोम टेलर 4 रन बनाकर आउट हुए। टिनो बेस्ट 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में सोहेल खान ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
पहली पारी में पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 10 रन पर गंवा दिए जिसमें शरजील खान और शोएब मलिक डक पर आउट हुए जबकि शोहेब मकसूद एक रन पर आउट हो गए। कामरान अकमल ने 46 रन की पारी खेली और आउट हो गए। यूनिस खान ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। शाहिद अफरीदी एक रन जबकि मिस्बा उल हक बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यूनिस खान ने 65 रन की पारी खेली और आउट हो गए। सोहेल तनवीर ने अंतिम पलों में बेहद उपयोगी 33 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। आमेर यामीन 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 20 रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान के लिए सोहेल खान ने 4 जबकि बहाव रियाज और शोएब मलिक ने 2-2 विकेट झटके। यूनिस खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में बल्लेबाज और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का सफर तय किया। यूनिस खान ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली थी।
पाकिस्तान के 7वीं सफलता एश्ले नर्स के रूप में मिला जो 36 रन बनाकर रन आउट हो गए तो इसके बाद इमरित भी 29 रन पर आउट हो गए। वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 18 गेंदों पर 56 रन की जरूरत है। इस टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज को हर ओवर में 18 से ज्यादा रन जीत के लिए बनाने हैं जो संभव नहीं दिख रहा है। क्रीज पर अभी एश्ले नर्स और इमरित मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज टीम का 5वां विकेट जेसन मोहम्मद के रूप में गिरा जिन्होंने 7 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। उन्हें शोएब मलिक ने आउट किया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर डेरेन सैमी आए हैं। वेस्टइंडीज पर काफी दवाब है और पाकिस्तान अभी पूरी तरह से हावी दिख रही है।
वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। इस टीम ने 13 ओवर के बाद 4 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 88 रन की जरूरत है। क्रीज पर अभी एश्ले नर्स और जेसन मोहम्मद मौजूद हैं। बहाव रियाज ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया है।
वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट ड्वेन स्मिथ के रूप में गिरा। स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हो गए तो ही इसके बाद जोनाथन कार्टर 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज के लगातार दो विकेट गिरे। अब इस टीम को जीत के लिए 56 गेंद पर 119 रन बनाने हैं।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए अब 60 गेंदों पर 121 रन बनाने हैं। इस टीम ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 78 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर स्मिथ 26 रन जबकि जोनाथन कार्टर 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट वाल्टन के रूप में गिरा और उन्होंने 19 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। सोहेल खान ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।
क्रिस गेल के रूप में वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा और उन्होंने 21 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम दवाब में है और इस टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेेबाजी के लिए चाडवीक वाल्टन आए हैं।
5वें ओवर में क्रिस गेल ने गेयर बदला और 3 चौके व एक छक्का लगाया तो वहीं स्मिथ ने भी एक चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 24 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम ने 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं। गेल 22 रन तो वहीं स्मिथ 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी धीमी है और इस टीम ने 3 ओवर में सिर्फ 2 रन बनाए हैं। स्मिथ 8 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं तो वहीं गेल ने 10 गेंदों पर 2 रन बनाए हैं। इस शुरुआत के साथ वेस्टइंडीज के लिए मैच में जीत दर्ज करना आसान तो नहीं होने वाला है। पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार हो रही है।
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत हो चुकी है। ओपनिंग के लिए क्रीज पर कप्तान क्रिस गेल के साथ ड्वेन स्मिथ क्रीज पर आ चुके हैं। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर आमेर यामीन ने फेंका। पहले ओवर में वेस्टइंडीज की टीम अपना खाता नहीं खोल पाई और ये ओवर मेडन रहा।
पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद शानदार वापसी की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बना दिए। अब वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 199 रन का टारगेट मिला है जो आसान नहीं दिखता है। पाकिस्तान के लिए कप्तान यूनिस खान ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
पाकिस्तान ने 18 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान ने जिस तरह से अपने पहले तीन विकेट 10 रन पर गंवा दिए थे उसके बाद इस टीम ने शानदार वापसी की। यूनिस खान ने टीम को संभाला और कामरान अकमल ने भी अच्छा सहयोग दिया।
पाकिस्तान की टीम ने अपना 7वां विकेट कप्तान यूनिस खान के रूप में गंवा दिया। उन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेली और 45 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। उन्हें एडवर्ड्स ने अपनी गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। यूनिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर सोहेल तनवीर आए हैं। पाकिस्तान ने 16 ओवर के बाद 7 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि पाकिस्तान ने अपना पांचवां विकेट शाहिद अफरीदी के रूप में गंवाया जिन्होंने एक रन बनाए जबकि मिस्बा उल हक अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। पाकिस्तान ने 13 ओवर के बाद 6 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान की टीम का चौथा विकेट कामरान अकमल के रूप में गिरा जिन्होंने 31 गेंदों पर 46 रन बनाए। उन्हें ड्वेन स्मिथ ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कामरान के आउट होने के बाद शाहिद अफरीदी क्रीज पर आए हैं जबकि यूनिस खान 44 रन बनाकर नाबाद हैं। इस टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान ने बेशक अपने पहले 3 विकेट 10 रन पर गंवा दिए, लेकिन कामरान अकमल और कप्तान यूनिस खान ने पूरी तरह से पाकिस्तान की पारी को संभाल लिया। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी कर ली है। यूनिस खान 35 जबकि कामरान अकमल 41 रन बनाकर नाबाद हैं। इस टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने तक 44 रन बना लिए हैं जबकि इस टीम के तीन विकेट गिर चुके हैं। चौथे विकेट के लिए यूनिस खान और कामरान अकमल के बीच 24 गेंदों पर 34 रन की साझेदारी हो चुकी है। इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की पारी को संभाल लिया है।
शोएब मलिक भी दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। वह इस ओवर में एडवर्ड्स का दूसरा विकेट खो दिया। उन्होंने तीन गेंदे खेली लेकिन खाता नहीं खोल पाई।
शोएब मकसूद भी आउट हो गए। उन्होंने केवल चार गेंदे खेली जिसमें उन्होंने एक ही रन बनाया। वह फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
पाकिस्तान का स्कोर 10/2
पाकिस्तान ने पहला विकेट खो दिया है। शरजील खान बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वह जेरोम टेलर की गेंद पर बेस्ट को कैच दे बैठे।
टीम का स्कोर - 5/1
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
पाकिस्तान की कप्तानी यूनुस खास के पास है वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी क्रिस गेल के हाथों में हैं। दोनों टीमें नॉर्थथैंप्टन के काउंटी ग्राउंड में आमने-सामने होंगी।
वर्ल्ड चैंपियनशिफ ऑफ लीजेंड्स में आज दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज, वहीं दूसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।