West Indies vs Pakistan 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब पाकिस्तान की टीम इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 11.30 बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराने के बाद अब पाकिस्तान की नजर वनडे सीरीज में जीत पर होगी।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ये मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा और इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी। वनडे सीरीज में बाबर आजम भी खेलते हुए नजर आएंगे जो टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी और इस मैच के लिए रिजवान की टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।

पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज फखर जमान इस वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं ऐसे में सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक को ओपनर के रूप में उतारा जा सकता है। बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर बाबर आजम होंगे जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। इसके बाद सलमान अली आगा और हसन नवाज होंगे जबकि फहीम अशरफ 7वें नंबर पर आ सकते हैं।

इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज होंगे। शाहीन अफरीदी इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी20 मैच में खेले थे, लेकिन नसीम शाह टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे और वो वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। अबरार और मोहम्मद नवाज के हाथों में स्पिन अटैक की जिम्मेदारी होगी।

पहले वनडे के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान अली आगा, हसन नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।