PAK vs WI: पाकिस्तान चैंपियंस के ओपनर बल्लेबाज कामरान अकमल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 11वें लीग मैच में क्रिस गेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली और अपनी टीम के लिए अहम शतक लगाया। अकमल की इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत कामरान अकलम के साथ शरजील खान ने की। एक बार फिर से इस मैच में शाहिद अफरीदी खेलते हुए नजर नहीं आए। शाहिद लगातार पाकिस्तान के लिए चौथे मैच में भी खेलने मैदान पर नहीं उतरे।
कामरान अकलम ने 56 गेंदों पर ठोका शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए शरजील खान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी भी की। शरजील 21 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कामरान का बल्ला चलता रहा।
कामरान ने 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस मैच में उन्होंने 5 छक्के और 13 चौकों के साथ 62 गेंदों पर 113 रन 182.26 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए और फिर आउट हुए। शोहेब मकसूद ने 17 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मोहम्मद हफीज ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। आसिफ अली और शोएब मलिक ने 10-10 रन बनाए और नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए ड्वेन ब्रावो, नर्स, पोलार्ड और डेव मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिए।