Pakistan vs West Indies 2nd Test match: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान का हाल बेहाल हो गया और पूरी टीम 154 रन पर आउट हो गई। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए मोती की अर्धशतकीय पारी के दम पर 163 रन बनाए और इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 154 रन पर सिमट गई और मेहमान टीम को 9 रन की बढ़त मिल गई।

नहीं चले पाकिस्तानी बल्लेबाज, वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 रन बनाए थे जो ज्यादा बड़ा नहीं था और पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये टीम इस स्कोर को पार करके वेस्टइंडीज पर बड़ी बढ़त ले सकती है, लेकिन ठीक इसका उल्टा हो गया और मेजबान टीम इस स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई। पहली पारी में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की गेंदबाजी स्तरीय रही और इस टीम की तरफ से जोमेल वार्रिकान ने 4, गुडाकेश मोती ने 3 जबकि केमार रोच ने 2 विकेट लिए।

पहली पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी खराब रही और इस टीम की तरफ से बेस्ट स्कोरर मोहम्मद रिजवान रहे जिन्होंने 49 रन की पारी खेली जबकि सऊद शकील ने 32 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। कप्तान शान मसूद ने 15 रन, मो. हुरैरा ने 9 रन, बाबर आजम ने एक रन, कामरान गुलाम ने 16 रन जबकि सलमान आगा ने 9 रन की पारी खेली। नोमान अली अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि साजिद खान ने नाबाद 16 रन की पारी खेली।

Match Ended

West Indies in Pakistan, 2 Test Series, 2025

Pakistan 
154(47.0)& 133(44.0)

vs

West Indies  
163(41.1)& 244(66.1)

Match Ended ( Day 3 – 2nd Test )
West Indies beat Pakistan by 120 runs

नोमान अली ने लिए 6 विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 15.1 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट लिए और इस दौरान 3 ओवर मेडन भी फेंके। नोमान के अलावा साजिद खान को पहली पारी में 2 सफलता मिली जबकि कासिफ अली और अबरार अहमद को एक-एक विकेट मिले।

वेस्टइंडीज की तरफ से मोती ने सबसे बड़ी पारी खेली और उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने 87 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। वहीं केमार रोच ने भी 45 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाए जबकि जोमेल वार्रिकान ने 40 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली। निचले क्रम के इन तीनों बल्लेबाजों की वजह से ही वेस्टइंडीज का स्कोर 160 के पार पहुंच सका।

वेस्टइंडीज की टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पहली पारी में बुरी तरह से फेल रहे। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 9 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए जबकि मिकाइल लुइस 4 रन बनाकर आउट हो गए। आमिर जंगू पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और साजिद खान ने उन्हें अपना शिकार बनाया। कावेम हॉज के बल्ले से पहली पारी में 21 रन निकले।