रावलपिंडी में त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में शनिवार (22 नवंबर) को मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा जब दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में मौका मिला। आगा सलमान ने पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में यही एकमात्र बदलाव किया।जिम्बाब्वे के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई श्रीलंका की टीम ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए।
विजयकांत व्यासकांत को डेब्यू का मौका मिला। जनिथ लियांगे और कमिल मिशारा को भी टीम में मौका मिला। विजयकांत व्यासकांत इससे पहले एशिया कप 2025 राइजिंग स्टार्स में श्रीलंका टीम के हिस्सा थे। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शाहीन अफरीदी को अभ्यास सत्र के दौरान पैर में चोट लगी। इसके बाद वह मेडिकल टीम की निगरानी में थे। सूत्र के हवाले से जानकारी दी गई थी कि शाहीन को लेकर पाकिस्तान की टीम जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।
जिम्बाब्वे शीर्ष पर
त्रिकोणीय सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने पहले मैच में जिम्बाब्वे को हराकर खाता खोला। इसके बाद जिम्बाब्वे ने दूसरे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। ऐसे में श्रीलंका के लिए मैज जीतना काफी जरूरी है।
शाहीन अफरीदी को अभ्यास के दौरान लगी चोट
श्रीलंका की प्लेइंग XI
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिंदू मेंडिस, वानिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, इशान मलिंगा, विजयकांथ व्यासकांथ।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद।
