PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचो की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर यह टीम श्रीलंका से अभी 91 रन पीछे है। इस मैच में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा जिसमें कप्तान बाबर आजम भी शामिल रहे। हालांकि बाद में पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज सऊद शकील (69 रन) और आगा सलमान (61 रन) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभालने का काम किया और दोनों दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर मौजूद थे।
बाबर आजम ने खेली 13 रन की पारी
बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 16 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए और वो इस टीम के स्पिनर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर समाराविकर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए थे। टेस्ट क्रिकेट में प्रभात जयसूर्या और बाबर आजम के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता होती है और यह बात एक बार फिर से साबित हो गई। प्रभात ने बाबर आजम को अब तक 5 टेस्ट पारियों में चौथी बार आउट किया। बाबर आजम ने प्रभात के खिलाफ पांच टेस्ट पारियों में 143 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.75 का रहा है। वहीं उन्होंने प्रभात की गेंद पर इन पारियों में 15 चौके लगाए हैं जबकि 3 छक्के जड़े हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका की टीम ने 312 रन बनाए थे और इसके जवाब में मेहमान टीम पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट गंवाकर 221 रन बना लिए थे। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में अब भी श्रीलंका से 91 रन पीछे है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने एक समय पर अपने 5 शीर्ष बल्लेबाजों का विकेट 101 रन पर ही गिर गया था। इसके बाद शकील और आगा सलमान ने छठे विकेट के लिए 120 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संभालने का काम किया। पहली पारी में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अबदुल्लाह शफीक ने 19 रन, इमाम उल हक ने एक रन, शान मसूद ने 39 रन जबकि सरफराज अहमद ने 17 रन की पारी खेली।