Babar Azam: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को हराने में सफलता हासिल की। गॉल में खेले गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से जीत मिली और इस सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इस मैच में हासिल की गई जीत पाकिस्तान के लिहाज से बेहद खास इस वजह से भी रही क्योंकि इस टीम को टेस्ट क्रिकेट में पूरे 365 दिन का बाद जीत मिली। पाकिस्तान की टीम को ठीक एक साल पहले यानी 20 जुलाई 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी और इसके बाद पूरे 365 दिनों तक इस टीम ने कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता। अब 20 जुलाई 2023 को पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को हराकर एक साल के बाद टेस्ट में जीत दर्ज किया।

साऊद शकील को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को जो जीत मिली उसके नायर साऊद शकील रहे जिन्होंने पहली पारी में 208 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 131 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 6 विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर लिया और जीत दर्ज की। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक ने नाबाद 50 रन की पारी खेली जबकि साऊद शकील ने अहम 30 रन बनाए। साऊद शकील को उनकी इस बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने पाकिस्तान के 4 विकेट चटकाए।

इस मैच में पहली पारी में श्रीलंका की टीम ने धनंजय डिसिल्वा के 122 रन और एंजेलो मैथ्यूज की 64 रन की पारी के दम पर 312 रन बनाए थे और इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने साऊद शकील के 208 रन की पारी के दम पर 461 रन बनाए और 149 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 279 रन पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला था। पाकिस्तान के लिए यह जीत काफी अहम रहा क्योंकि उसे यह 365 दिन के बाद मिली। 20 जुलाई 2022 को पाकिस्तान ने अपना 146वां टेस्ट मैच जीता था और अब यानी 20 जुलाई 2023 को इस टीम ने अपना 147वां टेस्ट मैच जीता।