Pakistan vs Sri Lanka test series: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 222 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का उनकी धरती पर क्लीन स्वीप कर दिया। दूसरे टेस्ट मैच की जीत में पाकिस्तान के 36 साल के गेंदबाज नोमान अली की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा।
पाकिस्तान के नोमान अली ने 7 विकेट लिए वहीं इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज अबदुल्लाह शफीक ने दोहरा शतक और आगा सलमान ने शतक लगाया जिसकी वजह से यह टीम बेहद मजबूत स्थिति में आ गई थी। पाकिस्तान की टीम ने इस टेस्ट सीरीज पहले मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था।
टेस्ट इतिहास में श्रीलंका की सबसे बड़ी हार
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 166 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 576 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी और मेजबान टीम पर 410 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 188 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे पारी और 222 रन से हार मिली। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका की यह अपनी धरीत पर सबसे बड़ी हार रही। वहीं पाकिस्तान की टीम ने दो साल के बाद किसी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की।
अबदुल्लाह शफीक बने प्लेयर ऑफ द मैच
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज अबदुल्लाह शफीक ने 4 छक्के और 19 चौकों की मदद से 201 रन की पारी खेली और उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं इस सीरीज में अच्छी प्रदर्शन करने वाले आगा सलमान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सलमान ने दूसरे मैच में भी निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 132 रन की पारी खेली थी और इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ही पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट पर 576 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम को 410 रन की बड़ी बढ़त मिली थी, लेकिन इस टीम के 36 साल के स्पिनर नोमान अली ने कोलंबो में तहलका मचा दिया और 23 ओवर में 70 रन देकर 7 विकेट लेकर विरोधी बल्लेबाजों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से एंजोलो मैथ्यूज ने नाबाद 63 रन की साहसिक पारी खेली, लेकिन वो टीम की हार को नहीं टाल पाए। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में नशीम शाह ने भी 3 विकेट लिए जबकि पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे।