पाकिस्तान ने सोमवार यानी 30 सितंबर 2019 को श्रीलंका को 67 रन से हराया था। पाकिस्तान की इस जीत में उसके धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई थी। बाबर ने 105 गेंद पर 115 रन बनाए थे। इसके साथ ही वे पाकिस्तान के लिए सबसे कम पारियों में 11 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। यही नहीं, ,सबसे कम पारियों में 11 वनडे शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा। बाबर ने 71वीं पारियों में अपना 11वां वनडे शतक लगाया। कोहली को ऐसा करने के लिए 82 पारियां खेलनी पड़ी थीं। बाबर की इस उपलब्धि को सम्मान देते हुए इंडियन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी नई कवर पिक में उनकी तस्वीर लगा दी। इसके बाद सोशम मीडिया पर विराट कोहली और बाबर आजम के समर्थक भिड़ गए।

बाबर आजम के समर्थक जहां अपने बल्लेबाज को श्रेष्ठ ठहराने में लगे थे, वहीं विराट कोहली के फैंस अपने क्रिकेटर को ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी बता रहे थे। अब्दुल वहीद काकर ने लिखा, बहुत अच्छी कवर पिक्चर है, ऐसा लग रहा है कि बाबर आजम ने शानदार कवर डाइव लगाया है। बासित अली ने लिखा, फादर ऑफ कोहली। इस पर सुजीत सिंह कुशवाहा ने रिट्वीट किया, भाई गलतफहमी में ही मर जाना एक दिन। विराट के एक अन्य फैंस ने ट्वीट किया, पेप्सी का विज्ञापन करने के लिए धन्यवाद। मैं कल इसे खरीदूंगी। एक अन्य फैंस ने लिखा, बाबर इतना बुढ्ढा है क्या? अफरीदी जैसा। इस पर बासिल अली ने रिट्वीट किया, तुमसे छोटा है। इस पर विराट के फैंस ने ट्वीट किया, वहां के लोग छोटे ही होते हैं।

फरीहा वहाब ने ट्वीट किया, चैंपियन ऑफ पाकिस्तान। सादिया शौकत ने लिखा, बाबर आजम, पाकिस्तान क्रिकेट का नया हीरो। टीम इंडिया के एक फैंस ने लिखा, गरीबों का विराट कोहली। एक अन्य भारतीय फैंस ने ट्वीट किया, अब बोलो आईसीसी मतलब इंडियन क्रिकेट काउंसिल। इस यूजर का कहने का मतलब था कि पाकिस्तानी अब आरोप नहीं लगा पाएंगे आईसीसी में बीसीसीआई की चलती है।