Pakistan vs Sri Lanka Match Updates: एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड के 5वें मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका को 253 रन का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल किया। डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए नॉकआउट मुकाबले में बारिश के कारण मैच को पहले 45 और फिर बाद में 42 ओवर कर कर दिया गया था। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान 86 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इफ्तिकार अहमद ने 47 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने 3 विकेट लिए, लेकिन वह सबसे ज्यादा महंगे भी रहे।
Asia Cup, 2023
Pakistan
252/7 (42.0)
Sri Lanka
252/8 (42.0)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 5 )
Sri Lanka beat Pakistan by 2 wickets (D/L method)
Asia Cup 2023, Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप के नॉकआउट मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराने के बाद श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को 9 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया है। फखर जमान 4 रन बनाकर प्रमोद मदुशन की यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। पाकिस्तान का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 9/1 है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले दो ओवर में सिर्फ 2 रन बनाए हैं। अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की है।
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज नसीम शाह बाहर हुए हैं। वह चोटिल हों। इमाम उल हक भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। मोहम्मद नवाज की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। पाकिस्तान की टीम में पांच बदलाव हुए हैं।
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महेश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
श्रीलंका के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच को 45-45 ओवर का कर दिया गया है। हर गेंदबाज 9-9 ओवर गेंदबाजी करेगा। मैच बस 15 मिनट में शुरू हो जाएगा।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का नॉकआउट मुकाबला भारतीय समय अनुसार 5:15 पर शुरू होगा। टॉस का समय शाम 5 बजे का है। बारिश के कारण मैच 45-45 ओवर का किया गया है। पहला पावरप्ले 9 ओवर का होगा और हर गेंदबाज को 9-9 ओवर मिलेंगे।
GOOD NEWS!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 14, 2023
The toss is at 5.00 pm local time
The match will start at 5.15 pm, with 45 overs per side ?#SLvPAK LIVE ▶️ https://t.co/rhqCxSedJC #AsiaCup2023 pic.twitter.com/UeRCIbfl1Z
कोलंबो में बारिश थम गई है और प्रेमदासा स्टेडियम में पिच पर से कवर्स हटना शुरू हो गए हैं। बहुत जल्द अंपायर ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे और फिर फैसला होगा कि टॉस कब होगा। 20-20 ओवर का खेल होने के लिए 9:02 बजे से पहले खेल शुरू होना जरूरी है।
We start losing overs from 4.30 PM local time…
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 14, 2023
The cut off time for a 20-20 game is 9.02 PM ?
Reminder – Sri Lanka will qualify for the final if the match is ruled out ?️#SLvPAK #AsiaCup2023 pic.twitter.com/J6jW4vKfX0
दुर्भाग्य से कोलंबो में शायद अब तक की सबसे तेज बारिश हो रही है. हम 16:30 बजे से ओवर खोना शुरू कर देंगे। 20-20 ओवर के लिए कट-ऑफ समय 21:02 है। बारिश जारी होने के बावजूद ग्राउंड स्टाफ की ओर से गतिविधियां जारी हैं।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की जगह टीम में आए जमान खान श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं। जमान को तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने डेब्यू कैप दी है। नसीम शाह इंजरी के चलते एशिया कप के बाकि बचे मैच नहीं खेलेंगे।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले में लगातार देरी हो रही है। प्रेमदासा स्टेडियम में पिच को फिर से कवर्स से ढक दिया गया है। बारिश ने फिर दस्तक दे दी है। बारिश के कारण टॉस में लगातार देरी हो रही है।
कोलंबो से क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। बारिश रुक गई है। मैदान पर पिच पर से कवर्स हटाए जा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी मैदान पर भी दिख रहे हैं। पूरी तरह से कवर्स हटने के बाद अंपायर्स मैदान का मुआयना करेंगे। इसके बाद वह बताएंगे कि कितने देर में टॉस होगा।
एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण में श्रीलंका का दो मैच बाद नेट रनरेट -0.200 है। पाकिस्तान का 2 मैच में नेट रनरेट -1.892 है। बांग्लादेश का -0.749 है, लेकिन उसके एक भी अंक नहीं हैं। भारतीय टीम के 2 मैच में 4 अंक हैं। वह पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
कोलंबो में अभी बारिश हो रही है। बारिश के कारण अब तक टॉस नहीं हो पाया है। पूरे स्टेडियम को कवर कर दिया गया है। हां आपको एक बात याद दिला दें कि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में यदि यह मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटना पड़ेगा। उस स्थिति में फाइनल में कौन पहुंचेगा इसका फैसला नेट रनरेट से होगा।
श्रीलंका की टीम अपने तेज गेंदबाजों विशेषकर कसुन रजिता से प्रदर्शन में निरंतरता चाहेगी। रजिता ने अब तक चार मैच में इतने ही विकेट लिए हैं लेकिन उन्होंने लगभग छह रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं। श्रीलंका के स्पिनर्स ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उसकी टीम फिर से उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पिच से भी स्पिनर्स को मदद मिल रही है। ऐसे में दोनों टीमों के धीमी गति के गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाएगी।
एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। इस कारण श्रीलंका को टूर्नामेंट में अपनी युवा टीम उतारनी पड़ी। लेकिन डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा ने प्रभावशाली प्रदर्शन करके टीम को खिताब का दावेदार बना दिया।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरिथ असालांका,धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, कसुन रजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका ने आखिरी बार 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच जीता था। तब से उसे आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों टीमों ने आखिरी बार अक्टूबर 2019 में वनडे मैच खेला था।
वनडे में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 6 पारियों में बाबर आजम तीन में शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 6 वनडे पारियों में कुल 89.8 के औसत से 449 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम की आखिरी 6 पारियां:- 103, 101, 30, 69*, 115, 31
चोटों से जूझ रहा पाकिस्तान और अपने कुछ खिलाड़ियों के उत्साहजनक प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करने वाला श्रीलंका एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक दूसरे के सामने हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं। इस तरह से यह मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है। इसमें जीत हासिल करने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। भारत मंगलवार 12 सितंबर 2023 को सुपर-4 के मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अभी 4 अंक लेकर शीर्ष पर है।