पाकिस्तान ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के तीसरे मैच में शनिवार (22 नवंबर) को श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने 129 रनों के लक्ष्य को 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। पूर्व कप्तान बाबर आजम और कप्तान सलमान आगा फिर फेल रहे।

पाकिस्तान की टीम यह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई। जिम्बाब्वे दूसरे नंबर पर खिसक गई। श्रीलंका का दो मैचों के बाद खाता नहीं खुला है। सीरीज में पाकिस्तान की टीम अबतक एक भी मैच नहीं हारी है। जिम्बाब्वे ने दूसरे मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हराया था

ये हैं पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच से जुड़ी बड़ी बातें

  • पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बनाए।
  • श्रीलंका की ओर से जनिथ जनिथ लियानागे ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 41 रन बनाए। कुसल परेरा ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए। कमिल मिशारा ने 12 गेंद 22 रन बनाए।
  • पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट लिए। सलमान मिर्जा, फहीम अशरफ और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिए।
  • पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 177.78 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए। सैम अयूब ने 18 गेंद पर 20 और बाबर आजम ने 22 गेंद पर 16 रन बनाए।
  • श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा ने 2 और कप्तान दासुन शनाका ने 1 विकेट लिए।
  • मोहम्मद नवाज को एक बार फिर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
  • त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान 4 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। हालांकि, जिम्बाब्वे का नेट रनरेट +1.471 पाकिस्तान के नेट रनरेट +1.221 से ज्यादा है।
  • त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मैच 23 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।