पाकिस्तान ने रावलपिंडी में शुक्रवार (14 नवंबर) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। यह मैच पहले गुरुवार को होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। मेहमान टीम को 288 रनों पर रोकने के बाद, बाबर आजम के शतक और फखर जमान के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने आसानी से जीत हासिल कर ली।

बाबर ने 83 पारियों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था। वनडे में उन्होंने 33 पारियों बाद शतक जड़ा। बाबर का यह वनडे में 20वां शतक था। वह पाकिस्तान के लिए संयुक्त रूप से वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सईद अनवर की बराबरी कर ली।

श्रीलंका की अच्छी शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजों ने 51 रनों की साझेदारी करते हुए एक मजबूत नींव रखी। हालांकि, दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सहज दिख रहे थे, लेकिन 10वें ओवर में तीसरा रन लेने की कोशिश में पथुम निसांका के रन आउट होने के बाद उनकी साझेदारी अचानक टूट गई। इसके बाद 14वें ओवर की शुरुआत में अबरार अहमद की गुगली ने कामिल मिशारा को स्टंप आउट कर दिया।

Match Ended

Sri Lanka in Pakistan, 3 ODI Series, 2025

Pakistan 
289/2 (48.2)

vs

Sri Lanka  
288/8 (50.0)

Match Ended ( Day – 2nd ODI )
Pakistan beat Sri Lanka by 8 wickets

मेहमान टीम का स्कोर 98/4 हो गया

कुसल मेंडिस भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 20वें ओवर में अबरार की गेंद पर पुल-शॉट लगाकर मिड-विकेट पर आउट हो गए। इस लेग स्पिनर ने एक ओवर बाद ही चरित असलंका को आउट करके एक और झटका दिया और मेहमान टीम का स्कोर 98/4 हो गया।

समरविक्रमा और लियानागे के बीच 61 रनों की साझेदारी

सदीरा समरविक्रमा और जनिथ लियानागे के बीच 61 रनों की साझेदारी के बाद श्रीलंका की पारी कुछ हद तक संभली। 32वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद पर समरविक्रमा का ऑफ स्टंप उड़ गया, लेकिन श्रीलंका को कामिंडु मेंडिस ने संभाला। लियानागे के अर्धशतक के साथ ही 73 रनों की एक और महत्वपूर्ण साझेदारी समाप्त हुई। हालांकि, पाकिस्तान ने लगातार ओवरों में कामिंडु और लियानागे को आउट करके वापसी की।

हसरंगा और मदुशन के बीच 44 रनों की शानदार साझेदारी

44वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 241/7 हो गया। अगले ही ओवर में दुष्मंथा चमीरा गोल्डन डक पर आउट हो गए, जिन्हें रऊफ ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद वानिंदु हसरंगा और प्रमोद मदुशन के बीच 44 रनों की शानदार साझेदारी ने सुनिश्चित किया कि श्रीलंका लड़ने योग्य स्कोर बना ले। अंतिम ओवर में श्रीलंका ने तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए और स्कोर 8 विकेट पर 288 रन हो गया।

फखर जमान को मिले दो जीवनदान

जवाब में, पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही और मदुशन ने उसकी मदद की, जिन्होंने दूसरे ओवर में 11 रन वाइड से दे दिए। फखर जमान और सैम अयूब दोनों ने ढीली गेंदों का जमकर लुत्फ उठाया। श्रीलंका की लापरवाही उनकी फील्डिंग भी दिखाई दी। सातवें ओवर में फखर के कैच को असिथा फर्नांडो लपक नहीं पाए। दो ओवर बाद इस बार लियानागे ने ओपनर बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया। हालांकि, उनके जोड़ीदार अयूब 10वें ओवर में मिड-ऑफ पर कैच आउट हो गए, जिससे 77 रनों की ओपनिंग साझेदारी का अंत हुआ।

बाबर आजम को जीवनदान

विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी धीमी पड़ गई, लेकिन दबाव में नहीं दिखी। स्कोरबोर्ड आराम से आगे बढ़ रहा था और लक्ष्य हमेशा उनकी पहुंच में ही था। फखर ने 22वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि श्रीलंका लगातार मौके गंवाता रहा। लगातार दो ओवरों में दो कैच छूटे। असलंका ने बाबर का मिड विकेट पर कैच छोड़ा। फिर कामिंडु ने बाउंड्री कैच छोड़ा।

फखर ने जड़ा बड़ा छक्का

31वें ओवर में बाबर ने अर्धशतक पूरा किया, जिसके बाद फखर ने मिड विकेट पर 98 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इसके बाद एक बार फिर उनका कैच छूटा और अगली ही गेंद पर वे कैच आउट हो गए, जिससे 100 रनों की साझेदारी टूट गई। इसके बाद बाबर और रिजवान ने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान की जीत की राह में कोई और रुकावट न आए। उन्होंने समय-समय पर चौके जड़े। श्रीलंकाई गेंदबाज कोई और मौका नहीं बना पाए। बाबर ने 48वें ओवर में अपना 20वां वनडे शतक पूरा किया। अगले ही ओवर में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की।

मैच समरी

श्रीलंका 50 ओवर में 288/8 (जेनिथ लियानागे 54, कामिंदु मेंडिस 44; अबरार अहमद 41/3, हारिस रऊफ 66/3) पाकिस्तान 289/2 (बाबर आजम नाबाद 102, फखर जमान 78, मोहम्मद रिजवान नाबाद 51; दुष्मंथा चमीरा 58/2)।