सलमान अली आगा और मोहम्मद रिजवान के शानदार शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने बुधवार 12 फरवरी 2025 को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बना ली। अब 14 फरवरी 2025 को पाकिस्तान और मिचेल सैंटनर की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी।
353 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 6 गेंद शेष रहते (49 ओवर में) लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसा सलमान अली आगा और मोहम्मद रिजवान के बीच रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की बदौलत हुआ। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 260 रन की शानदार साझेदारी की। रिजवान और सलमान ने पाकिस्तान के वनडे रन चेज में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। यह वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान का सबसे सफल रन चेज है।
मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की 260 रन की साझेदारी वनडे में चौथे विकेट के लिए पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी है। मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक के बीच 206 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच में कुल 707 रन बने। यह एक वनडे में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच बने सबसे ज्यादा रन हैं।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान बाबर आजम 7वें ओवर में वियान मुल्डर की गेंद पर आउट हो गए। बाबर आजम 19 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 23 रन ही बना पाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मुल्डर ने दो विकेट लिए, जबकि लुंगी एनगिडी और कॉर्बिन बॉश ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 352/5 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा। मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी जोड़ी टोनी डी जोरजी और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। शाहीन शाह अफरीदी ने डी जोरजी को 22 रन पर आउट करके सफलता हासिल की।
इसके बाद टेम्बा बावुमा ने मैथ्यू ब्रीट्ज़के के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की ठोस साझेदारी की। टेम्बा बावुमा ने 96 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। मैथ्यू ब्रीट्जके ने 84 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाकर अपनी पारी जारी रखी। दक्षिण अफ्रीका एक बड़ा स्कोर बनाने की ओर अग्रसर दिख रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने जल्दी-जल्दी विकेट लेकर वापसी की।
शाहीन शाह अफरीदी ने वियान मुल्डर को सिर्फ दो रन पर आउट कर दिया और ब्रीट्ज़के को खुशदिल शाह ने आउट कर दिया। हालांकि, हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 300 के पार पहुंचाया। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे, उन्होंने 10 ओवर में 66 रन देकर दो विकेट लिए। खुशदिल शाह और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिया।