PAK vs SA ICC World Cup 2023: आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से साऊद शकील ने 52 रन जबकि कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने चार विकेट लिए। एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। डेविड मिलर ने 29, तेम्बा बावुमा ने 28 और क्विंटन डीकॉक ने 24 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर को 2-2 विकेट मिला। साउथ अफ्रीका इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची। पाकिस्तान की टीम लगातार चौथा मैच हारकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। पाकिस्तान की राह मुश्किल हो गई है।
ICC Cricket World Cup, 2023
Pakistan
270 (46.4)
South Africa
271/9 (47.2)
Match Ended ( Day – Match 26 )
South Africa beat Pakistan by 1 wicket
World Cup 2023, Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान की टीम लगातार चौथा मैच हारी ।
26वें ओवर की पहली गेंद पर तबरेज शम्सी ने इफ्तिखार अहमद को आउट किया। इफ्तिखार ने मिस टाइम करके गेंद को खेला, लॉन्ग ऑन पर हेनरिक क्लासेन को कैच थमा बैठे। 31 गेंदों में 21 रन बनाकर उन्हें लौटना पड़ा।
23वें ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम रनआउट होने से बाल-बाल बचे। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप मिड विकेट पर छक्का लगा दिया।
केशव महाराज ने 21वां ओवर डाला। ओवर की पहली गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने डीप मिड विकेट पर शानदार छक्का जमाया।
गेराल्ड कोट्जी की गेंद ने मोहम्मद रिजवान को पवेलियन लौटा दिया। रिजवान ने पुल करके गेंद को खेला लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई। 27 गेंदों में 31 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए। 27 गेंदों में 31 रन बनाकर वह आउट हो गए।
14वें ओवर की एडन मार्करम ने छह रन दिए। वहीं अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने स्वीप करते हुए छक्का जमाया।
नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने चौका जमाया। इस चौके के साथ रिजवान ने वनडे करियर के 2000 रन पूरे किए।
सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक को पवेलियन लौटना पड़ा। इमाम के बल्ले के किनारे पर गेंद लगी और गली में खड़े क्लासेन ने कैच लपका। 18 गेंदों में 12 रन बनाकर वह लौट गए।
छठे ओवर में एनगिडी ने 10 रन लुटाए। ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक ने चौका जमाया वहीं आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने भी चौका जड़ा।
पांचवें ओवर में अब्दुल्ला शफीक को पवेलियन लौटना पड़ा। ओवर की तीसरी गेंद पर शफीक ने पुल करके गेंद को खेला और डीप स्क्वायर लेग पर शॉट लगाया। एंगिडी ने बिना कोई गलती किए कैच लपका। 17 गेंदों में नौ रन बनाकर शफीक लौट गए।
मार्को यानसन ने पहला ओवर डाला जो कि मेडन रहा। अब्दुल्ला शफीक ने पूरे ओवर में कोई रन नहीं बनाया।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आ गई है। पहले साउथ अफ्रीका और फिर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया जाएगा
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रॉसी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। हसन अली और उसामा मीर की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज को मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। रीजा हेंड्रिक्स, कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स बाहर हैं।
थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। संजय मांजरेकर ने पिच रिपोर्ट में बताया गया कि गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी। पिच पर सीम मूवमेंट मिलने की संभावना कम है। ओस का फैक्टर भी भूमिका निभा सकता है। पिच पर दरारें हैं, लेकिन ज्यादा खुली नहीं हैं।
क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिनका एडेन मार्कराम ने बखूबी साथ निभाया है। वहीं पाकिस्तान के नामी गिरामी बल्लेबाज नाकाम साबित हुए हैं। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अब तक 155 चौके और 59 छक्के मारे हैं, जबकि पाकिस्तान 5 मैच में 24 छक्के और 136 चौके ही लगा सका है। साउथ अफ्रीका डिकॉक, क्लासेन, मार्कराम, डेविड मिलर और मार्को यानसेन का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा है जबकि पाकिस्तानी टीम में सिर्फ सउद शकील और इफ्तिखार अहमद का स्ट्राइक रेट सौ के करीब है।
विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में पाकिस्तान का फॉर्म में होना जरूरी है। बाबर आजम को पता है कि जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही साउथ अफ्रीका को हराने के लिए चमत्कार से कम पर गुजारा नहीं होगा। साउथ अफ्रीका को भले ही धर्मशाला में नीदरलैंड्स ने हरा दिया था, लेकिन दोनों टीमों के बीच जमीन आसमान का अंतर है।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रॉसी वैन डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल -हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
- विश्व कप 2023 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों का औसत और स्ट्राइक रेट बेहतर रहा है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने अब तक 31 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनर्स ने केवल 19 विकेट लिए हैं।
- साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का भारत में वनडे में स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है।
- साउथ अफ्रीका ने चेन्नई में खेले गए दोनों वनडे मैच हारे हैं, जबकि पाकिस्तान इस सप्ताह अफगानिस्तान से हारने से पहले भारत के खिलाफ दो वनडे मैच जीतने में सफल रहा था।
