PAK vs SA ICC World Cup 2023: आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से साऊद शकील ने 52 रन जबकि कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने चार विकेट लिए। एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। डेविड मिलर ने 29, तेम्बा बावुमा ने 28 और क्विंटन डीकॉक ने 24 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर को 2-2 विकेट मिला। साउथ अफ्रीका इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची। पाकिस्तान की टीम लगातार चौथा मैच हारकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। पाकिस्तान की राह मुश्किल हो गई है।
ICC Cricket World Cup, 2023
Pakistan
270 (46.4)
South Africa
271/9 (47.2)
Match Ended ( Day – Match 26 )
South Africa beat Pakistan by 1 wicket
World Cup 2023, Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान की टीम लगातार चौथा मैच हारी ।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 2 ओवर में 5 रन चाहिए था। बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज को गेंद थमाई। तबरेज शम्सी ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। केशव महाराज ने अगली गेंद पर वैकवर्ड स्कवायर लेग पर चौका लगाया। साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से जीत मिली। साउथ अफ्रीका इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर। एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। डेविड मिलर ने 29, तेम्बा बावुमा ने 28 और क्विंटन डीकॉक ने 24 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर को 2-2 विकेट मिला।
हारिस रऊफ ने विकेट चटकाया है। उन्होंने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 1 विकेट चाहिए। तबरेज शम्सी नए बल्लेबाज हैं। केशव महाराज 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 45.4 ओवर में 9 विकेट पर 263 रन। जीत के लिए 26 गेंद पर 8 रन चाहिए।
शाहीन अफरीदी का स्पेल खत्म हो गया। क्रैंप से जूझने के बाद भी मोहम्मद वसीम जूनियर गेंदबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 8 विकेट पर 260 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 30 गेंद पर 11 रन चाहिए। लुंगी एनगिडी 4 और केशव महाराज 2 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद वसीम जूनियर 9 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट ले चुके हैं। अब अटैक पर हारिस रऊफ हैं।
42 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 48 गेंदों पर 20 रन बनाने हैं। क्रीज पर महाराज और एनडीगी मौजूद हैं, लेकिन इस टीम के लिए एक-एक रन बनाना भी मुश्किल साबित हो रहा है। इस मैच में रोमांच अपने चरम पर है और पाकिस्तानी गेंदबाज इस वक्त पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों की इस मैच में बड़ी परीक्षा है और सवाल एक ही है किसे जीत मिलेगी।
साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिर गया है और पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच पलट दिया है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब 53 गेंदों पर 21 रन बनाने हैं जो आसान नहीं दिख रहा है। क्रीज पर लुंगी एनडीगी और केशव महाराज मौजूद हैं, लेकिन उनके लिए चुनौती काफी बड़ी है क्योंकि रन बनाना इस पिच पर काफी मुश्किल लग रहा है।
इस मैच में एडन मार्करम काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 91 रन बनाकर आउट हो गए। उसामा मीर ने उन्हें आखिरी वक्त में आउट करते पाकिस्तान को संजीवनी दी। साउथ अफ्रीका ने अपना 7वां विकेट गंवाया। अब जीत के लिए इस टीम को 58 गेंदों पर 21 रन बनाने हैं।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 60 गेंदों पर 22 रन की जरूरत है। 40 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने 6 विकेट पर 249 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और पाकिस्तानी गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिर चुका है और यानसेन 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। यानसेन ने हारिस राऊफ की गेंद पर बाबर आजम को अपना कैच थमा दिया। इस टीम ने 37 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 78 गेंदों पर 36 रन बनाने हैं।
पाकिस्तान की टीम को 5वीं सफलता डेविड मिलर के रूप में मिली और वह 29 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने मार्करम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर ला दिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने 33.1 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अब यानसेन आए हैं और मार्करम का साथ दे रहे हैं।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब 83 रन की जरूरत है और इस टीम ने 29 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं। मार्करम अभी 64 रन जबकि मिलर 27 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है और इस साझेदारी को तोड़ना बाबर आजम की टीम के लिए बेहद जरूरी है।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने 50 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। साउथ अफ्रीका की टीम ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। मार्करम का साथ इस वक्त डेविड मिलर निभा रहे हैं। इस टीम को जीत के लिए अभी 117 रन बनाने हैं।
पाकिस्तान की टीम को चौथी सफलता मिली और हेनरिक क्लासेन वसीम जूनियर ने 12 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। क्लासेन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनकी पारी पर वसीम जूनियन ने लगाम लगाकर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिला दी। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर डेविड मिलर आए हैं।
पाकिस्तान को तीसरी सफलता वेन डर डुसेन के रूप में मिला जिन्हें उसामा मीर ने पगबाधा आउट किया। डुसेन ने इस मैच में 39 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। डुसेन ने तीसरे विकेट के लिए क्लासेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं और क्रीज पर अभी मार्करम के साथ वेन डर डुसेन मौजूद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदार हो चुकी है। 14 ओवर के बाद प्रोटियाज ने 2 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं।
मोहम्मद वसीम जूनियर ने टेम्बा बावुमा को आउट किया। बावुमा स्क्वायर लेग की ओर पुल करके गेंद को खेला। हालांकि वह सऊद शकील को गेंद दे बैठे।
मोहम्मद नवाज का महंगा ओवर जिसमें उन्होंने 13 रन दिए। ओवर की तीन गेंदों पर बावुमा ने तीन चौके लगाए। इसके बाद अगले ओवर में शाहीन अफरीदी ने पांच रन दिए।
मोहम्मद नवाज का महंगा ओवर जिसमें उन्होंने 13 रन दिए। ओवर की तीन गेंदों पर बावुमा ने तीन चौके लगाए। इसके बाद अगले ओवर में शाहीन अफरीदी ने पांच रन दिए।
क्विंटन डिकॉक को पवेलियन लौटना पड़ा। ओवर की तीसरी गेंद पर डिकॉक ने शाहीन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद वसीम जूनियर को कैच दे बैठे। 14 गेंदों में 24 रन बनाकर डिकॉक लौट गए।
शाहीन अफरीदी का महंगा ओवर जिसमें उन्होंने 19 रन दिए। ओवर की पहली गेंद पर डिकॉक ने कवर्स पर चौका लगाया। दूसरी गेंद पर डिकॉक ने इस ओवर में चार चौके लगाए।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू। क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा क्रीज पर हैं। पहला ओवर इफ्तिखार अहमद डाल रहे हैं।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए बाबर आजम ने 50 और सऊद शकील ने 52 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने चार और मार्को यानसन ने तीन विकेट लिए।
47वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद वसीम जूनियर भी 9 गेंदों में 7 बनाकर आउट हो गए। एनगिडी ने टीम के लिए आखिरी विकेट हासिल किया।
46वें ओवर में मार्को यानसन ने नवाज को आउट करके टीम को नौवीं सफलता दिलाई। ओवर की पांचवीं गेंद पर नवाज डेविड मिलर को कैच दे बैठे। 24 गेंदों में 24 रन बनाकर वह आउट हो गए।
तबरेज शम्सी ने शाहीन अफरीदी को आउट करके टीम को आठवीं सफलता दिलाई। ओवर की दूसरी गेंद पर शाहीन पहली स्लिप पर खड़े केशव महाराज को कैच दे बैठे। चार गेंदों में उन्होंने दो रन बनाए.
43वें ओवर की पहली ही गेंद पर सऊद शकील भी पवेलियन लौट गए। उनके भी बल्ले के किनारे पर गेंद लगी और क्विंटन डिकॉक ने कैच लेकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। शकील ने 53 गेंदों में 52 रन बनाए।
गेराल्ड कोट्जी ने शादाब खान और सऊद शकील की साझेदारी को तोड़ा। 40वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब आउट हो गए। वह पुल करने की कोशिश में थे। गेंद बल्ले पर लगी और मिड विकेट पर शादाब ने कैच लपका। 43 रन बनाकर शादाब लौट गए।
पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन छठे विकेट के लिए शादाब खान और साऊद शकीन ने 48 रन की साझेदारी करके टीम को संभालने का काम किया है। इस टीम ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से अब तक शम्सी और यानसेन ने दो-दो विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान की टीम ने 31 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। बाबर आजम के आउट होने के बाद अब क्रीज पर शादाब खान हैं जो 5 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि साऊद शकील भी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 65 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी इनिंग पर तबरेज शम्सी ने ब्रेक लगा दिया और उन्हें कैच आउट करवा दिया। पाकिस्तान की टीम ने 29 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं और इस समय क्रीज पर शादाब खान के साथ साऊद शकील मौजूद हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने इस मैच में 64 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका इस टूर्नामेंट में बैक-टू-बैक अर्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था। पाकिस्तान ने 26 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं।
- विश्व कप 2023 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों का औसत और स्ट्राइक रेट बेहतर रहा है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने अब तक 31 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनर्स ने केवल 19 विकेट लिए हैं।
- साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का भारत में वनडे में स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है।
- साउथ अफ्रीका ने चेन्नई में खेले गए दोनों वनडे मैच हारे हैं, जबकि पाकिस्तान इस सप्ताह अफगानिस्तान से हारने से पहले भारत के खिलाफ दो वनडे मैच जीतने में सफल रहा था।