PAK vs SA MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi: करो या मरो के फेर में फंसी पाकिस्तानी टीम शुक्रवार को साउथ अफ्रीका का सामना करने उतरेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान बड़ी जीत के लिए बेताब है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये आसान वहीं होगा। नीदरलैंड्स के मैच को छोड़ दिया जाए तो साउथ अफ्रीका अब तक हर टीम पर भारी पड़ी है।
चेपक की पिच है धीमी
चेपक की पिच को धीमा माना जाता है। यहां अकसर स्पिनर्स को मदद मिलती है। टूर्नामेंट में अब तक ये देखने को मिला है कि दिन के समय स्पिनर्स को खास मदद मिली है। यहां कि पिच क्ले और लाल मिट्टी से बनी है। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 234 है। बहुत काम पारियों में यहां स्कोर 300 के पार गया है। 27 वनडे मुकाबला में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 15 बार जीत मिली है। वर्ल्ड कप में दो बार ऐसा हुआ है। यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फायदा होगा।
मौसम रहेगा साफ
चेन्नई में शुक्रवार को मौसम भी बिलुकल साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 26 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रहेगा। खिलाड़ियों को उमस से जरूर परेशानी हो सकती है। 4.76 मीटर/सेकंड की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों देशों के बीच अब तक 82 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन 82 मैचों में से साउथ अफ्रीका ने 51 और पाकिस्तान ने 30 मुकाबले जीते हैं। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए हैं। इन पांच में से दो तीन मुकाबले साउथ अफ्रीका के नाम रहे वहीं दो मैच पाकिस्तान ने जीते।