Pakistan playing XI vs South Africa for 1st Test match: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 अक्टूबर यानी रविवार से होगी। ये मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से होगी और टॉस का समय सुबह 10 बजे का होगा।

साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम है और इस टीम पर पार पाने के लिए पाकिस्तान को कड़ी मशक्कत करनी होगी। हालांकि पाकिस्तान को अपनी घरेलू कंडीशन का लाभ जरूर मिलेगा, लेकिन मौजूदा टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका एशियाई कंडीशन में खेलने की अभ्यस्त है और वो पाकिस्तानी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार होगी।

आसिफ अफरीदी का हो सकता है डेब्यू

समां टीवी के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन तय हो गई है और इसके लिए टीम प्रबंधन ने एक संतुलित टीम का चयन किया है जिसमें 7 विशेषज्ञ बल्लेबाज, दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के जरिए बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत अबदुल्ला शफीक के साथ ईमाम-उल-हक कर सकते हैं जबकि कप्तान शान मसूद तीसरे नंबर पर होंगे। बाबर आजम चौथे नंबर पर जबकि सऊद शकील 5वें और मोहम्मद रिजवान छठे स्थान पर खेलते नजर आएंगे। इसके बाद बैटिंग क्रम में सलमान अली आगा होंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में दो स्पिनर को शामिल किया गया है जिसमें आसिफ अफरीदी और नोमान अली मौजूद हैं जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन अफरीदी और हसन अली के हाथों में होगी।

पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, मुहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आसिफ अफरीदी, नोमान अली, शाहीन अफरीदी, हसन अली।

पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, कगिसो रबाडा।