Pakistan vs South Africa T20I Series: पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया और इस जीत के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया। पाकिस्तान को तीसरे मैच में बाबर आजम की शानदार बैटिंग की वजह से जीत मिली और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

बाबर आजम ने खेली 68 रन की पारी

तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन बनाए और पाकिस्तान ने इसके जबाव में 19 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में बाबर आजम ने 47 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 68 रन की अच्छी पारी खेली और बाबर ने इस पारी के दम पर विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कोहली को पीछे छोड़ बाबर बने नंबर वन

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रन की पारी खेली और ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस पाकिस्तानी बैटर की 40वीं 50 प्लस स्कोर रहा। यही नहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर की लिस्ट में बाबर आजम नंबर एक पर पहुंच गए और विराट कोहली को दूसरे नंबर पर धकेल दिया। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 39 बार 50 प्लस पारी खेली थी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)

40 – बाबर आजम (124 पारी)
39 – विराट कोहली (117)
37 – रोहित शर्मा (151)
31 – मोहम्मद रिज़वान (93)
29 – डेविड वार्नर (110)
29 – जोस बटलर (132)

बाबर ने कर ली विराट कोहली की बराबरी

बाबर आजम ने 68 रन की पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए। बाबर ने टी20आई में जीते हुए मैचों में 28वीं बार 50 प्लस की पारी खेली जबकि कोहली ने भी जीते हुए मैचों में 28 बार ऐसा किया था। इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं।

T20I में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर (पारी)

31 – रोहित शर्मा (104 पारी)
28 – बाबर आजम (74)
28 – विराट कोहली (78)
23- मोहम्मद रिजवान (50)
21- केएल राहुल (47)
21 – जोस बटलर (69)
20 – पॉल स्टर्लिंग (62)
20- सूर्यकुमार यादव (64)
20 – डेविड वार्नर (66)