पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधावर (12 फरवरी) को ट्राई नेशन वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम में 2 बदलाव हुए हैं। न्यूजीलैंड ने पहले पाकिस्तान को हराया। फिर साउथ अफ्रीका को हराया। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। मैच जीतने वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

पाकिस्तान की टीम ने खराब फॉर्म में चल रहे कामरान गुलाम को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला लिया है। उनकी जगह सऊद शकील को शामिल किया है। उम्मीद है कि शकील और फखर जमां ओपनिंग करेंगे। बाबर नंबर 3 पर वापस आ जाएंगे। चोटिल हारिस रऊफ के बाहर होने के बाद मोहम्मद हसनैन उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। रऊफ के रिप्लेसमेंट अकिफ जावेद को प्लेइंग इलेवन जगह नहीं मिली।

कामरान गुलाम का प्रदर्शन

कामरान गुलाम ने अब तक वनडे में निराश किया है। बल्लेबाज का औसत सिर्फ 30 का है और 11 मैचों में उन्होंने सिर्फ 210 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में गुलाम कुछ खास नहीं कर पाए और 32 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि पाकिस्तान को जीत के लिए 331 रनों की जरूरत थी।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और अबरार अहमद।

साउथ अफ्रीका टीम

मैथ्यू ब्रीट्जके, टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेसन स्मिथ, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, ईथन बॉश, सेनुरान मुथुसामी, मिहलाली मपोंगवाना, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, हेनरिक क्लासेन, टोनी डी जोरजी, कॉर्बिन बॉश, मीका ईल प्रिंस, केशव महाराज, क्वेना मफाका, गिदोन पीटर्स।

पाकिस्तान टीम

फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, अकिफ जावेद, उस्मान खान, मोहम्मद हसनैन, फहीम अशरफ, सऊद शकील।