पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में आउट होने के बाद स्टंप पर बल्ला मारने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा एक डिमेरिट अंक मिला। 31 वर्षीय बाबर आजम ने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की सेक्शन 2.2 का उल्लंघन किया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरणों या फिक्स्चर और फिटिंग को नुकसान पहुंचाने से संबंधित है।
इसके अलावा बाबर के अनुशासनात्म रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। यह 24 महीने की अवधि में बाबर की पहली गतली थी। बाबर सस्ते में छूट गए, क्योंकि लेवल एक के उल्लंघन के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार और अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक हो सकते हैं।
पाकिस्तानी पारी के 21वें ओवर में हुई घटना
यह घटना पाकिस्तानी पारी के 21वें ओवर में हुई जब बाबर ने रविवार को सीरीज के आखिरी वनडे में आउट होने के बाद क्रीज छोड़ने से पहले अपना बल्ला स्टंप पर मारा। मैदानी अंपायर एलेक्स व्हार्फ और राशिद रियाज, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर फैसल अफरीदी ने बाबर पर चार्ज लगाया, जबकि आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के अली नकवी ने सजा का प्रस्ताव रखा।
श्रीलंका ने T20 ट्राई सीरीज के लिए किया नए कप्तान का ऐलान, पाकिस्तान से दो खिलाड़ी घर लौटे
बाबर ने गतली मानी
पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर ने गलती के साथ-साथ जुर्माना भी स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बता दें कि पाकिस्तान ने श्रीलंका का तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसमें बाबर ने बल्ले से मुख्य भूमिका निभाते हुए सर्वाधिक 165 रन बनाए। इसमें 20वां एकदिवसीय शतक भी शामिल था। उन्होंने दो साल से ज्यादा समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया।
पीटीआई इनपुट से खबर
