अमूमन क्रिकेट में 38 साल की उम्र में खिलाड़ी अपने करियर की ढलान पर होता है। वह फॉर्म, फिटनेस और टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता संन्यास की ओर अग्रसर दिखता है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में अनोखा कारनामा देखने को मिला है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सोमवार (20 अक्टूबर) को 38 साल के बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी को मौका दिया। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

आसिफ अफरीदी से पहले 1955 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के खिलाफ 47 साल की उम्र में डेब्यू किया था। आसिफ अफरीदी को पाकिस्तान का टेस्ट कैप उनसे 13 साल छोटे 25 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने दी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी पाकिस्तान की टीम केवल एक बदलाव के साथ उतरी। शान मसूद की प्लेइंग 11 में आसिफ को मौका मिला।

2009 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू

आसिफ अफरीदी ने 2009 में ही एबटाबाद के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने अबतक 57 प्रथम श्रेणी मैच में 25.49 के औसत से 198 विकेट चटकाए हैं। वह 13 बार पारी में पांच विकेट और दो बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 60 लिस्ट ए में 83 और 85 टी20 में 78 विकेट लिए हैं। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं। वियान मुल्डर और प्रेनेलन सुब्रायेन की जगह मार्को यानसेन और केशव महाराज की वापसी हुई।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा।

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), सलमान आगा, नोमान अली, साजिद खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अफरीदी