सलमान आगा, मोहम्मद नवाज और सैम अयूब की अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान ने फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में गुरुवार (6 नवंबर) को 9 विकेट पर 270 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। फैसलाबाद में कभी 264 से ज्यादा लक्ष्य हासिल नहीं हुआ।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शाहीन अफरीदी के फैसला गलत साबित हुआ। पाकिस्तान ने 5वें ओवर में 22 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। तीनों धाकड़ खिलाड़ी फखर जमान 0, बाबर आजम 11 और मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर आउट हो गए।

सैम अयूब और सलमान आगा की बेहतरीन साझेदारी

इसके बाद सैम अयूब 66 गेंद पर 53 और सलमान आगा 106 गेंद पर 69 रन के बीच चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई। अयूब 25 वें ओवर में आउट हुए। तब पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 114 रन था। अयूब ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद हुसैन तलत क्रीज पर आए। उन्होंने 10 रन बनाए।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का कमाल, 28 रन में गिरे ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 7 विकेट; भारत को मिली रिकॉर्ड जीत

मोहम्मद नवाज की तेज पारी

सलमान आगे के साथ मोहम्मद नवाज 59 गेंद पर 59 रन ने पाकिस्तान को 200 के करीब पहुंचाया। दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। 41वें ओवर में सलमान आउट हुए। उन्होंने 5 चौके लगाए। नवाज को फहीम अशरफ 18 गेंद पर 28 रन से अच्छा साथ मिला। फहीम ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हुई। कप्तान शाहीन अफरीदी का बल्ला नहीं चला। वह 1 रन बनाकर आउट हो गए।

नांद्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए

नवाज 50वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। मोहम्मद वसीम जूनियर 9 गेंद पर 12 और नसीम शाह 1 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। नकबायोमजी पीटर ने 3 विकेट लिए। कॉर्बिन बॉश को 2 विकेट मिले। पाकिस्तान पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।