Pakistan vs South Africa, 1st T20I Highlights: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को रावलपिंडी में पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 55 रन से हराकर इतिहास रच दिया। वह पहले बल्लेबाजी करके रावलपिंडी में टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन गई। दूसरे दर्जे की साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने काफी लचर प्रदर्शन किया। मेहमान टीम की जीत में ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने अर्धशतक जड़कर अहम भूमिका निभाई।

जॉर्ज लिंडे गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसके अलावा कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान पर गेंद से कहर बरपाया। पाकिस्तान की बात करें तो पहले शाहीन अफरीदी, नसीम शा और अबरार अहमद समेत अन्य गेंदबाजों ने 10.50 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाकर लुटिया डुबोई तो रही सही कसर कप्तान सलमान आगा और बाबर आजम समते छह बल्लेबाजों ने सिंगल डिजिट में आउट होकर पूरी कर दी।

रीजा हेंड्रिक्स-क्विंटन डिकॉक ने तेज शुरुआत दिलाई

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। प्रोटियाज ओपनर रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक ने केवल 23 गेंद पर 44 रन जोड़कर सलमान आगा के फैसले को गलत साबित कर दिया। डिकॉक ने 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। इसके बाद हेंड्रिक्स का साथ देने टोनी डी जोर्जी आए और रनों की रफ्तार और बढ़ गई। जोर्जी जब आउट हुए तब साउथ अफ्रीका ने 7.4 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बना लिए थे।

जोर्जी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

जोर्जी ने 16 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 206.25 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी थोड़ी लड़खड़ाई। डेवाल्ड ब्रेविस 9 और मैथ्यू ब्रीट्जके 1 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान डोनोवेन फरेरिया भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन था। इसके बाद जॉर्ज लिंडे ने हेंड्रिक्स के साथ 21 गेंद पर 39 रन जोड़े। हेंड्रिक्स 40 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान की गेंदबाजी

जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। कॉर्बिन बॉश 7 और लिजाड विलियम्स 3 रन बनाकर आउट हुए। नांद्रे बर्गर बगैर खाता खोले नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। सैम अयूब ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। अबरार अहमद ने 42 और शाहीन अफरीदी ने 45 रन देकर 1-1 विकेट लिए। नसीम शाह ने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिए।

मोहम्मद नवाज का गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन

पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 28 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने 19 गेंद पर 4 चौके की मदद से 24 रन बनाए। विकेटकीपर उस्मान खान ने 12 रन बनाए।

छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूए बगैर आउट

बाबर आजम 0, सलमान आगा 2, हसन नवाज 3, फहीम अशरफ 1, शाहीन अफरीदी 4 और नसीम शाह 9 रन बनाकर आउट हुए। अबरार अहमद बगैर खाता खोले नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए। जॉर्ज लिंडे ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। लिजाड विलियम्स ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी ने 35 रन देकर 1 विकेट लिए।