साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को मंगलवार (28 अक्टूबर) को 55 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की 318 दिन बाद टी20 टीम में वापसी हुई। उन्होंने पाकिस्तान की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बाबर का बल्ला नहीं चला वह 2 गेंद पर बगैर खाता खोले क्रीज पर उतरने के बाद 5 मिनट के भीतर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच जॉर्ज लिंडे का कैच भी छोड़ा।

बाबर आजम ने इस मैच से पहले पिछली बार पाकिस्तान के लिए टी20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 13 दिसंबर 2024 को खेला था। उस मैच में उन्होंने 20 गेंद पर 31 रन बनाए थे। इसके बाद वह 10 महीने से ज्यादा समय तक पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर रहे। उन्हें एशिया कप 2025 तक से नजरअंदाज किया गया, जिसमें पाकिस्तान की टीम उप-विजेता रही।

बाबर आजम को कॉर्बिन बॉश ने पवेलियन भेजा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में पहले टी20 में वापसी के बाद उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया। वह जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब पाकिस्तान का स्कोर 4.5 ओवर में 1 विकेट पर 31 रन था। साहिबजादा फरहान 24 रन बनाकर आउट हुए थे। बाबर आजम को अगले ही ओवर में तीसरी हेंद पर कॉर्बिन बॉश ने पवेलियन भेजा। रीजा हेंड्रिक्स ने कवर में कैच पकड़ा। इससे 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई।

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रौंदा,’त्रिमूर्ति’ के दम पर रचा इतिहास, बाबर समेत 6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट

जॉर्ज लिंडे का कैच टपकाया

बाबर आजम ने फील्डिंग में भी खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने जॉर्ज लिंडे का कैच 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छोड़ा। लिंडे ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला। बाबर अपनी दाईं तरफ दौड़ते हुए कैच पकड़ने गए। उन्होंने ग्राउंड कवर कर लिया था,लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटककर चौके के लिए चली गई। लिंडे ने 22 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। तब लिंडे 12 गेंद पर 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। यह शाहीन के इस ओवर में लिंडे का चौथा चौका था। ओवर में 18 रन बने। लिंडे ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।