पाकिस्तान ने स्पिनरों की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा के अर्धशतकों की बदौलत फैसलाबाद में पहले वनडे में साउथ अफ्रीका पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। फैसलाबाद में 17 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। शाहीन अफरीदी के वनडे कप्तान के रूप में यह पहला मैच भी था। पाकिस्तान ने दो गेंद शेष रहते 264 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इकबाल स्टेडियम में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल हुआ। पाकिस्तान ने वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवीं जीत दर्ज की।

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान (45) और सैम अयूब (39) ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद 18 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। डोनोवन फरेरा ने लगातार ओवरों में दोनों ओपनर्स को आउट किया, जबकि बाबर आजम को ब्योर्न फोर्टुइन ने पवेलियन भेज दिया।

रिजवान-आगा की 91 रनों की साझेदारी

मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंदों पर 55 रनों और सलमान आगा (62) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली। रिजवान ने स्पिन के खिलाफ नरम हाथों से खेला और नियंत्रण के साथ गैप पकड़े, जबकि सलमान ने स्वीप और लेट कट का इस्तेमाल करते हुए स्ट्राइक रोटेट की। दोनों की इस साझेदारी ने पाकिस्तान को मुश्किल मध्य ओवरों से उबारा, लेकिन 39वें ओवर में रिजवान को कॉर्बिन बॉश ने पवेलियन भेजा।

साउथ अफ्रीका की पारी

पाकिस्तान की पारी एक बार फिर लड़खड़ाई। स्कोर 4 विकेट पर 241 से 252 पर 7 विकेट हो गया। हुसैन तलत की 25 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेलकर मेजबान टीम को संभाला। इससे पहले साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की शानदार ओपनर साझेदारी के बाद 49.1 ओवरों में 263 रनों पर ढेर हो गया। प्रोटियाज टीम में डेब्यू कर रहे तीन प खिलाड़ियों में से एक लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (60 गेंदों पर 57 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो साल बाद वनडे में वापसी कर रहे क्विंटन डी कॉक (71 गेंदों पर 63 रन) के साथ बेहतरीन शुरुआत दी। पाकिस्तानी गेंदबाज धीमी पिच पर नई गेंद से जूझते रहे।

सैम अयूब ने तोड़ी साझेदारी

सैम अयूब ने प्रिटोरियस को बैकवर्ड पॉइंट पर कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर टोनी डी जोरजी (18) का अपनी ही गेंद पर कैच लिया। इन दोनों विकेट के बाद नसीम शाह ने डी कॉक को वापस भेजा, जो आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाग पाकिस्तानी स्पिनरों ने साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम पर शिकंजा कस दिया।

अबरार ने डबल-विकेट मेडन फेंका

कप्तान मैथ्यू ब्रीट्जके (42) और सिनेथेम्बा केशिले (22) ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद नवाज ने केशिले को आउट कर दिया। अबरार अहमद ने आखिरी स्पेल में ब्रीट्जके के बाग अगली गेंद पर ब्योर्न फोर्टुइन एलबीडब्ल्यू आउट किया। लुंगी एनगिडी ने रिव्यू लेकर बचे। अबरार ने डबल-विकेट मेडन फेंका। मेहमान टीम का स्कोर 3 विकेट 191 रन से 8 विकेट पर 228 रन हो गया।

कॉर्बिन बॉश ने 40 गेंदों पर 41 रन ठोके

कॉर्बिन बॉश ने 40 गेंदों पर 41 रन बनाए, लेकिन 49वें ओवर में शाहीन अफरीदी की यॉर्कर पर आउट हो गए। नसीम ने लिजाद विलियम्स के डिफेंस को भेदकर पारी का अंत किया। इससे साउछ अफ्रीका बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाया। पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।