पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से होगी। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत सुबह 6.45 बजे से होगी। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार प्लेयर नहीं हैं। इनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमाल सलमान अली आगा के हाथों में होगी।

सलमान अली करेंगे टी20 टीम की कप्तानी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और अब वे टी20 सीरीज में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगे। पाकिस्तान की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर है और पीसीबी एक मजबूत टीम इसके लिए तैयार करना चाहता है। इस आईसीसी इवेंट को ध्यान में रखते हुए पीसीबी ने साहसिक कदम उठाते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर कर दिया था। सलमान अली आगा को टीम का कप्तान बनाया गया था जबकि शादाब खान को टीम का उप-कप्तान बनाया गया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम काफी बदली हुई सी नजर आने वाली है और पहले मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस और उस्मान खान ओपन कर सकते हैं। उसके बाद बैटिंग क्रम में ओमैर यूसुफ, अब्दुल समद और फिर कप्तान सलमान अली आगा हो सकते हैं। टीम में बतौर ऑलराउंडर खुशदिल शाह, जहानदाद खान और शादाब खान को शामिल किया जा सकता है तो वहीं शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद अब्बास को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ-साथ मोहम्मद हसनैन, सैम अयूब, सूफियान मोकिम और तैयब ताहिर को भी न्यूजीलैंड टी20 के लिए नहीं चुना गया। ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टी20 के लिए पाकिस्तान टी20 टीम का हिस्सा थे। सीरीज की शुरुआत 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में होगी। दूसरा टी20 मैच 18 मार्च को डुनेडिन में खेला जाएगा। तीसरा मैच 21 मार्च को ऑकलैंड में होगा जबकि चौथा और पांचवां टी20 मैच 23 और 26 मार्च को माउंट माउंगानुई और वेलिंगटन में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद हारिस, उस्मान खान, ओमैर यूसुफ, अब्दुल समद, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद अब्बास।