PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगी, लेकिन इससे ठीक पहले मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा और इस टीम का बल्लेबाज हाथ टूटने की वजह से सीरीज से बाहर हो गया।

टॉम लैथम वनडे सीरीज से हुए बाहर

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ट्रेनिंग के दौरान अपने दाहिने हाथ में फ्रैक्चर के कारण पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया गया है। लैथम की अनुपस्थिति में टी20 कप्तान माइकल ब्रेसवेल अब वनडे टीम की कमान संभालेंगे। लैथम को पहले नियमित कप्तान मिचेल सेंटनर की जगह वनडे टीम की कप्तानी करनी थी जो इस वक्त में आईपीएल में खेल रहे हैं।

हेनरी निकोल्स को लैथम की जगह टीम में मिली जगह

लैथम को इस सप्ताह की शुरुआत में नेट पर बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी, एक्स-रे से फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खुलासा किया कि उन्हें प्लास्टर लगा है और वो कम से कम चार सप्ताह आराम करेंगे और फिर उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा। लैथम कि जगह हेनरी निकोल्स को वनडे टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने इस प्रारूप में अब तक 78 मैच खेले हैं और चोट से वापसी के बाद उन्होंने पिछली 6 पारियों में से 5 में अर्धशतक घेरलू क्रिकेट में लगाए हैं।

विल यंग नहीं खेलेंगे दूसरा और तीसरा वनडे

इसके अलावा न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। यंग दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और वो अपनी पत्नी के साथ रहेगे। यंग पाकिस्तान के खिलाफ नेपियर में होने वाले पहले वनडे मैच में टीम के लिए खेलेंगे, जिसके बाद उनकी जगह वनडे टीम में अपकैप्ड खिलाड़ी राइस मारिउ शामिल किए जाएंगे। राइस को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया जाएगा। टीम के हेड कोच गैरी स्टीड के मुताबिक उन्हें राइस की क्षमता पर पूरा भरोसा है और ये दूसरे खिलाड़ियों के लिए आगे जाने का अच्छा मौका है।