Pakistan vs New Zealand 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में 26 दिसंबर 2022 को पहले टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ( Tom Blundell) ने अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) और शान मसूद (Shan Masood) और स्टंप करके इतिहास रच दिया। मेंस टेस्ट क्रिकेट (Men’s Test Cricket) के 145 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा कि मैच के पहले दो विकेट स्टंप हुए।

पाकिस्तान (Pakistan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने चौथे ओवर में एजाज पटेल (Ajaz Patel) को गेंद थमाई। उन्होंने तीसरी ही गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) को 7 रन पर पवेलियन भेज दिया।

वुमेंस टेस्ट में 1976 में हो गया था करनामा

इसके तीन ओवर बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को दूसरी सफलता मिली। शान मसूद (Shan Masood) को माइकल ब्रेसवेल (Micheal Bracewell) ने स्टंप कर दिया। वह 3 रन बनाकर आउट हुए। वुमेंस टेस्ट क्रिकेट में पहले ऐसा हो चुका है। साल 1976 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जमैका में टेस्ट मैच के दौरान पहले दो विकेट स्टंप हुए थे।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव (Pakistan Playing 11 vs New Zealand in 1st Test)

बता दें कि पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में मोहम्मद रिजवान की जगह सरफराज अहमद को मौका मिला। करीब 4 साल बाद वह टेस्ट खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए। सरफराज के अलावा तेज गेंदबाज मीर हमजा और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की भी टीम में वापसी हुई है। बतौर कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) का यह पहला टेस्ट मैच है। हाल ही में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टीम की कप्तानी छोड़ी है।