Pakistan vs New Zealand T20I series: शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पडा़। इस टेस्ट सीरीज के बाद अब इस टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर इस टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टी20 सीरीज के ठीक पहले इस टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टी20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

रिजवान बने पाकिस्तान टी20 टीम के उप-कप्तान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बार बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बनाया गया था। अब शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। शाहीन अफरीदी को इस सीरीज के दौरान मो. रिजवान का साथ मिलेगा जो टीम के उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। इसके बाद अन्य मुकाबले 14, 17, 19 और 21 जनवरी को खेले जाएंगे।

मो. रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस वक्त अहम बल्लेबाज हैं जो विकेट के पीछे भी अपना जलवा दिखाते नजर आते हैं। इस टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका प्रदर्शन अब तक काफी निरंतर रहा है। रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 85 मैचों की 73 पारियों में 49.07 की शानदार औसत के साथ 2797 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में रिजवान ने अब तक एक शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 104 रन रहा है। वहीं विकेट के पीछे उन्होंने 43 कैच लिए हैं जबकि 11 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।