PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी हार मिली। कीवी टीम ने मोहम्मद रिजवान की टीम को 43 रन से हरा दिया और वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर ली। इस आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सुफियान मुकीम ने इतिहास रच दिया और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। मुकीम के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो इससे पहले किसी भी खिलाड़ी के नाम दर्ज नहीं हुआ था।

सुफीयान मुकीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

तीसरे वनडे मैच में माइकल ब्रेसवेल की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम ने 42 ओवर के खेल में 264/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रन पर आउट हो गई और 43 रन से मैच हार गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भी पाकिस्तान के खिलाड़ी सुफियान मुकीम 12वें नंबर पर बैटिंग करने आए। इससे पहले यानी कीवी टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी मुकीम 12वें नंबर पर ही बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।

लगातार दो वनडे में की 12वें नंबर पर बैटिंग

लगातार दो वनडे मैचों में 12वें नंबर पर बैटिंग करने वाले मुकीम ने ऐसा करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जो 12वें नंबर पर लगातार दो मैचों में बैटिंग करने के लिए आए। सुफियान मुकीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे दोनों मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन कनकशन सब्सटीट्यूट के कारण उन्हें आखिरी में यानी 12वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।

तीसरे वनडे मैच में इमाम उल हक को रन लेते समय जबड़े पर चोट लगी और वे तीसरे वनडे के दौरान बाहर हो गए। उनकी जगह उस्मान खान को टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए। सुफियान 12वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए। इससे पहले यानी दूसरे वनडे में हेलमेट पर गेंद लगने के कारण हारिस राउफ को मैच से बाहर होना पड़ा था और उनकी जगह नसीम शाह को टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने 44 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी। दूसरे वनडे में मुकीम ने 10 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए थे।