Pak vs NZ: पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने शुक्रवार यानी 21 मार्च को न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर वाले मैच में हराने के बाद सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर टिप्पणी की। आगा की कप्तानी में पाकिस्तान ने 205 रनों के लक्ष्य को एक विकेट खोकर सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया।
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 9 विकेट से जीत मिली और इस जीत के बाद पाकिस्तान टी20 सीरीज में बना हुआ है साथ ही इस टीम को लगातार दो हार के बाद इस जीत से संजीवनी जरूर मिल गई। पाकिस्तान ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे जाहिर हो गया कि अब वो किस ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
नंबर बनाने के लिए नहीं खेल रहा कोई खिलाड़ी
सलमान आगा ने तीसरे टी20 मैच में टीम की जीत के बाद एक्स पर लिखा कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम में कोई भी खिलाड़ी नंबर बनाने के लिए नहीं खेल रहा है। उन्होंने लिखा कि अगर हमें समर्थन मिले तो मौजूदा टीम में भविष्य में चैंपियन बनने का दम है। समलान ने एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा कि मेरे लड़के सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए नहीं आए हैं। यह एक अनुभवहीन टीम है, लेकिन अगर आप उनका समर्थन करते हैं तो यह विजेता टीम है। यह आपकी टीम है अगर आप उन्हें वह समर्थन देते हैं जिसकी उन्हें जरूरत है तो आगे अच्छा होगा। ये जीत सीरीज में बने रहने के लिए बहुत जरूरी है। हसन और हारिस ने बहुत बढ़िया खेला।
आपको बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान ने 205 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 16 ओवर में जीत हासिल कर ली। टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान ने सबसे तेज 200 प्लस रन का पीछा करने का कमाल कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान के 22 साल के युवा ओवर बैटर हसन नवाज ने नाबाद शतकीय पारी खेली जबकि मोहम्मद हारिस ने 20 गेंदों पर 41 रन तो वहीं तीसरे नंबर पर आए कप्तान सलमान आगा ने 31 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी खेली। वैसे सलमान के ट्वीट के बाद फैंस ने इसे बाबर और रिजवान पर कटाक्ष के रूप में देखा।