पाकिस्तान क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज का मंगलवार (4 मार्च) को ऐलान हो गया। कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को न्यूजीलैंड में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया। रिजवान की जगह सलमान अली आगा को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी हुई है। उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रिजवान को वनडे टीम का कप्तान बनाए रखा गया है। चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में बड़े बदलाव से परहेज किया है और मौजूदा आईसीसी इवेंट में फ्लॉप रहे अधिकांश खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है। बाबर को वनडे टीम में भी बरकरार रखा गया है, लेकिन बल्लेबाज सऊद शकील और कामरान गुलाम को बाहर कर दिया गया है।
शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ को भी वनडे टीम से बाहर
चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान को 16 मार्च से न्यूजीलैंड में पांच टी20 और तीन वनडे खेलने हैं। पाकिस्तान की टीम में अभी भी ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब नहीं होंगे, जो टखने की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।
फखर जमान और सैम अयूब चोटिल
फखर जमान भी पहले मैच में लगी चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। पिछले महीने ट्राई नेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम में वापसी करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें चोट लगी थी, जबकि सैम इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे।
आकिब जावेद कोच बने रहेंगे
पाकिस्तान के चयनकर्ता आकिब जावेद को न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे तक अंतरिम मुख्य कोच बने रहेंगे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी और न्यूजीलैंड दौरे के बीच समय कम होने के कारण आकिब जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि पीसीबी ने नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है। पिछले साल पीसीबी ने जेसन गिलेस्पी को टेस्ट और गैरी कर्स्टन को सीमित ओवरों के प्रारूप का कोच बनाया था, लेकिन दोनों ने बोर्ड के साथ मसले का हवाला देकर छह से आठ महीने के भीतर इस्तीफा दे दिया।
पाकिस्तान का वनडे स्क्वाड
मुहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद अली, मुहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह सुफयान मुकीम, तैयब ताहिर।
पाकिस्तान की टी20 स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मुहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद अली, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान।